झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का फरार आरोपित गिरफ्तार
मनचाही गाड़ी खरीदवाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस करने का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के फरार आरोपित को पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून, जेएनएन। मनचाही गाड़ी खरीदवाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस करने का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के फरार आरोपित को पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि बीते 9 जुलाई को एहसान निवासी शेरपुर सहसपुर ने लिखित शिकायत दी कि उसने और उनके परिचितों ने इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग कंपनी का एक एड 'गाड़ी खरीदें आप, किस्तें देंगे हम' देखा। इस विज्ञापन को देखने के बाद वह इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग कंपनी के कार्यालय नीलकंठ आर्केड राजपुर रोड में गया। जहां तीन लोग (राघव गुप्ता, उदित चड्ढा और सोहेल अहमद तीनों निवासी जम्मू कश्मीर के निवासी) ने बताया कि उनकी कंपनी एक नई स्कीम चला रही है।
इसके अंतर्गत ग्राहक अपनी मनपसंद गाड़ी, जिसे वो खरीदना चाहते हैं, की कुल कीमत का 20 प्रतिशत देकर गाड़ी ले सकते हैं। शेष 80 प्रतिशत का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाएगा। इसके बदले ग्राहकों को पांच वर्षों तक प्रचार के लिए कंपनी का लोगो उक्त वाहन में लगाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: सपनों का घर बनाने को लगा दी जीवनभर की गाढ़ी कमाई, हाथ लगी सिर्फ मायूसी
इसके तहत उक्त व्यक्तियों ने हमसे गाड़ी की कुल कीमत का 20 प्रतिशत, जो अलग-अलग लोगों से डेढ़ लाख से दो लाख तक ले लिए। कहा था कि 9 जुलाई को कार की डिलीवरी दी जाएगी। तीनों आरोपित 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उदित चड्ढा व सोहेल अहमद को 17 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित राघव गुप्ता को जम्मू से गिरफ्तार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।