ईरानी गैंग का दूसरा ठग भी देवबंद से गिरफ्तार, पूछताछ में बताई अहम बातें
पटेलनगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र से महिला से गहने ठगने वाले ईरानी गैंग के दूसरे ठग इकबाल को भी पुलिस ने देवबंद से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ठगों को लेकर पुलिस आज देहरादून पहुंचेगी। पुलिस ने दोनों ठगों से गहने व नकदी की रिकवरी की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस क्षेत्र से महिला से गहने ठगने वाले ईरानी गैंग के दूसरे ठग इकबाल को भी पुलिस ने देवबंद से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ठगों को लेकर पुलिस आज देहरादून पहुंचेगी। पुलिस ने दोनों ठगों से गहने व नकदी की रिकवरी की है। पूछताछ में देवबंद से गिरफ्तार इकबाल ने बताया कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल देवबंद से ही लेकर आया था। इससे पहले वह 12 नवंबर को देहरादून पहुंचा था और धारा चौकी क्षेत्र में रेकी करके गया था।
बता दें कि तीन दिसंबर को बाइक पर आए दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बंजारावाला के पास एक वृद्ध महिला से सोने के कंगन, चेन आदि ठग लिए थे। जांच में सामने आया कि ईरानी मोहल्ला, बुराड, मध्य प्रदेश वर्तमान निवासी अंबे सोसायटी ओशिवारा जोगेश्वरी, मुंबई निवासी जाकिर उर्फ सलमान उर्फ एक्टर है जो कि ईरानी गैंग का सरगना है, उसी ने ही ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जांच में पता चला कि जाकिर व उसके सदस्यों ने देश के विभिन्न प्रांतों में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया है।
जाकिर के देहरादून आने-जाने व रहने के विवरण प्राप्त करने के लिए पुलिस टीमों ने 250 कैमरों को चेक किया।
डीआइजी ने बताया कि आरोपित जाकिर घटना वाले दिन मुंबई से फ्लाइट से जौलीग्रांट व इकबाल देवबंद से जौलीग्रांट पहुंचा। वहां से दोनों देहरादून पहुंचे और बंजारावाला में घटना को अंजाम देने के बाद वापस देवबंद चले गए। जहां से अगले दिन जाकिर चंडीगढ़ गया व फ्लाइट लेकर मुंबई चला गया।
इस तरह से देता था घटना को अंजाम
जाकिर अंतरराष्ट्रीय ईरानी गैंग का सरगना है। यह लोग देश के सभी प्रांतों में फ्लाइट से जाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। मुंबई से गिरफ्तार आरोपित जाकिर के खिलाफ महाराष्ट्र व देहरादून में धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।