Kaun Banega Crorepati के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग तमिलनाडु से गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले दो ठगों को तमिलनाडु के तिरुवेनवेली से गिरफ्तार किया है। ठग विभिन्न राज्यों में पांच सालों के दौरान 10 से 12 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लॉटरी जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले दो ठगों को तमिलनाडु के तिरुवेनवेली से गिरफ्तार किया है। ठग विभिन्न राज्यों में पांच सालों के दौरान 10 से 12 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। ठग पाकिस्तान के आइपी एड्रेस का प्रयोग करते थे।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में एक शिकायत आई थी, जिसकी जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से कराई गई। शिकायतकर्ता भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। वाट्सएप पर उन्हें संदेश प्राप्त हुआ कि लक्की ड्रा के आधार पर उनका मोबाइल नंबर कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी के विजेता के रूप में चयनित हुआ है।
धनराशि प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क, बैंक शुल्क, इनकम टैक्स आदि के नाम पर ठगों ने विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी कर करीब सात लाख रुपये जमा करवाए गए। इस मामले में सितंबर 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान ठगों की ओर से इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो पता लगा कि ठगों ने जिन नंबरों से वाट्सएप कॉल की थी, वे नंबर कर्नाटक व बिहार सर्किल के थे। वह पाकिस्तान के आइपी एड्रेस का प्रयोग कर रहे थे।
बैंक खातों की जानकारी लेने पर पता चला कि साइबर अपराधियों ने तमिलनाडु, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि प्रदेशों के पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक के कुल 14 बैंक खातों का प्रयोग करते हुए धोखाधड़ी से सात लाख की धनराशि जमा करवाई थी।
इन खातों की बैंक स्टेटमेंट निकलवाई गई। इसमें तिरुवेनवेली, तमिलनाडु स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में अप्रैल से अगस्त 2020 के बीच लगभग चार लाख, मदुरई तमिलनाडु स्थित एसबीआइ के खाते में तीन माह में एक लाख रुपये, उत्तर प्रदेश स्थित पीएनबी के खाते में तीन महीने में करीब 10 लाख रुपये, इलाहाबाद स्थित एसबीआइ के खाते में जनवरी से मार्च 2020 तक 11.60 लाख, जौनपुर उत्तर प्रदेश स्थित एसबीआइ के खाते में जनवरी से मार्च तक दो लाख, गोपालगंज बिहार स्थित एसबीआइ के खाते में जनवरी से मार्च तक 12.30 लाख से अधिक, एक अन्य खाते में 12 लाख से अधिक, सिलिगुड़ी असम स्थित एसबीआइ के खाते में तीन महीने में 4.60 लाख से अधिक की धनराशि का लेनदेन होना पाया गया।
जांच के बाद निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक टीम को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू भेजा गया। टीम ने वालीनयागम निवासी असथ रोड तिरुवेनवेली व पी जॉनसन निवासी डक्कारमत पुरम तिरुवेनवेली को तिरुवेनवेली तमिलनाडु से गिरफ्तार किया।
एक कंपनी के डीलर हैं दोनों ठग
एसएसपी ने बताया कि दोनों ठग एक प्रतिष्ठित कंपनी के डीलर हैं। उनका संपर्क श्रीलंका व दुबई के उसी प्रतिष्ठित कंपनी के बड़े डीलरों से है। दुबई व श्रीलंका के डीलर ही आम जनता से कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर विभिन्न राज्यों में लॉटरी जीतने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं। ठगों की ओर से उपलब्ध करवाए खातों में धोखाधड़ी की धनराशि आती है। तीन से पांच प्रतिशत का कमीशन काटकर शेष धनराशि श्रीलंका व दुबई के डीलरों को आइडी पर रिचार्ज के माध्यम से भेज दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।