कार और बाइक के बीच टक्कर, कार सवार युवक की हुई मौत Dehradun News
जौलीग्रांट मुख्य हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
डोईवाला, जेएनएन। जौलीग्रांट मुख्य हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात नौ बजे के आस-पास अठूदवाला निवासी राजीव सजवाण(24 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह सजवाण जौलीग्रांट स्थित पेट्रोल पंप के पास अपनी मोटरसाइकिल से घर की ओर आ रहा था। तभी मारुति ऑल्टो कार से टक्कर लगने के बाद राजीव सजवाण सड़क पर गिर गया।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से घायल राजीव सजवाण को हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लालतप्पड़ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था। जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज महावीर सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि अभी इस मामले में चालक के खिलाफ मृतक के परिजनों ने कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।