Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 06:48 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग जिले के तिलवाड़ा बाजार में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे चिकित्सकों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

    रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत

    तिलवाडा, (रुद्रप्रयाग)। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर तिलवाड़ा बाजार से करीब सौ मीटर पहले एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    दरअसल, शुक्रवार को लगभग तीन बजे रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल अचानक तिलवाड़ा बाजार से सौ मीटर पहले अनियंत्रित होकर सड़क पर नीचे गिर गई। हादसे में 25 वर्षीय अनिल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी सेमकोटी अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग के सिर पर गंभीर चोट लग गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी तिलवाड़ा जहांगीर अली मय फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक में उनके साथ उनकी बहन भी सवार थी, उसे किसी तरह की चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन देहरादून से अपने घर आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत, एसडीएम ऋषिकेश समेत आठ घायल Dehradun News