Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन बेचने के नाम पर 83 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 09:07 AM (IST)

    एक मकान दो लोगों को बेचकर 83 लाख की ठगी करने के आरोपित को वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमीन बेचने के नाम पर 83 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। एक मकान दो लोगों को बेचकर 83 लाख की ठगी करने के आरोपित को वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओ ने बताया कि इंद्रानगर निवासी अनिल सुंदरियाल ने तहरीर थी कि श्याम सुंदर शाह का इन्द्रानगर में मकान है। मकान के साथ कुछ जमीन खाली पड़ी हुई है। आरोपित ने प्रापर्टी डीलर रामधन से जमीन गिरवी रखकर 23 लाख रुपये जमीन का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित श्यामसुंदर शाह ने खाली पड़ी जमीन अनिल सुंदरियाल को 60 लाख रुपये में बेच दी। अनिल ने यही जमीन 60 लाख रुपये में राहुल नामक व्यक्ति को बेच दी। राहुल ने बैंक से लोन लेकर जमीन खरीदी थी। आरोपित श्याम सुंदर शाह ने जब प्रापर्टी डीलर के पैसे नहीं लौटाए तो श्याम सुंदर शाह पर दबाव बनाया तो श्याम सुंदर ने अपने मकान की रजिस्ट्री प्रापर्टी डीलर के नाम करवा दी। 

    आरोप है कि प्रापर्टी डीलर वह कब्जा नहीं ले पाया। ऐसे में प्रापर्टी डीलर ने खाली जमीन पर ही कब्जा कर लिया। पुलिस ने 83 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में आरोपित श्याम सुंदर शाह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रापर्टी डीलर अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    वनकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले सात आरोपित गिरफ्तार

    वनकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले सात आरोपितों को क्लेमेनटाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पांच आरोपित अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। वन क्षेत्रधिकारी आनंद सिंह कांदली ने तहरीर दी थी कि बुधवार सुबह 10 बजे गुलाम मुस्तफा अपने परिवार व अन्य 10-12 साथियों के साथ मिलकर आशारोडी स्थित जंगल में एक अवैध निर्माण कर रहा था। 

    यह भी पढ़ें: फर्जी मकान मालिक बन उड़ाया सामान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    वन विभाग की टीम ने जब उसे अवैध निर्माण करने से रोका तो आरोपित गुलाम ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया। हमले में वन कर्मचारी सीमा पैन्यूली, प्रभु दयाल नौटियाल, परशुराम तथा मदन सिंह को काफी चोटें आईं। पुलिस ने गुलाम मुस्तफा, मसर बीवी व नूरजहां, रमजानी बीवी, ताज बीबी, जाबिर और उस्मान को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में थाने के सामने ही बेखौफ बदमाशों ने उखाड़ डाली एटीएम मशीन