CBSE Class 10th Result 2019: सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के परिणाम में एक बार फिर देहरादून रीजन का दबदबा
सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के परिणाम में एक बार फिर देहरादून रीजन का दबदबा रहा।
देहरादून, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 10वीं रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया। बारहवीं की तरह ही 10वीं की टॉपर लिस्ट में भी देहरादून रीजन का दबदबा कायम है। देशभर में टॉप-3 में आने वाले 97 छात्रों में 35 देहरादून रीजन से हैं। सुखद बात यह है कि इनमें तीन छात्र-छात्राएं उत्तराखंड से हैं। यहां शगुन मित्तल, लोकेश जोशी व जगनूर कौर पहले स्थान पर हैं। तीनों को देशभर में तीसरा स्थान मिला है। जगनूर अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर उधमसिंह नगर की छात्रा हैं। लोकेश जोशी सेंट पीटर स्कूल ऊधमसिंह नगर के छात्र हैं। शगुन मित्तल दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून की छात्रा हैं। शगुन मित्तल के पिता डा आशीष मित्तल मैक्स अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन हैं। शगुन, लोकेश व जगनूर ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई देहरादून क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा है। इनमें उत्तराखंड के 13 व यूपी के 15 जनपद शामिल हैैं। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की थी। जिनका परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इस साल 10वीं में कुल 1,48,175 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें कुल 1,46,988 शामिल हुए। इनमें कुल 1,30,874 यानी 89.04 फीसद उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले देहरादून रीजन ने काफी लंबी छलांग लगाई है। गत वर्ष की तुलना में रिजल्ट 7.15 फीसद ज्यादा रहा है।
छात्राओं का जलवा बरकरार
छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली। पिछली बार की तरह इस बार लड़कियों का ओवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा। आंकड़ों पर गौर करें तो छात्राओं का पास प्रतिशत 93.03 रहा। जबकि लड़कों का 86.50 पास प्रतिशत रहा है। सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि दून रीजन ने इस बार भी देश को टॉपर प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि देहरादून रीजन लगातार इसी तरह प्रदर्शन करता रहे, ताकि जल्द ही देश के टॉप तीन रीजन में शामिल हो सके।
देहरादून रीजन के टॉप-3
रैंक-नाम- स्कूल-अंक
1-सिद्धांत पैंगोरिया-लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा-499/500
1-दिव्यांश वाधवा-बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा-499/500
1-अंकुर मिश्रा-एसएजे स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद-499/500
1-वत्सल वाष्र्णेय-दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ-499/500
1-ईश मदान-छबील दास पब्लिक स्कूल पटेल नगर, गाजियाबाद-499/500
1-अपूर्वा जैन-उत्तम स्कूल फॉर गल्र्स शास्त्री नगर गाजियाबाद-499/500
1-शिवानी लठ-मयूर स्कूल नोएडा-499/500
2-मल्लिका मंडल-ऐपीजे स्कूल नोएडा-498/500
2-तारुष रजावत-प्रियंका मॉर्डन स्कूल धामपुर बिजनौर-498/500
2-निशिता सिंह-दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद-498/500
2-प्रथम कुमार श्रीवास्तव-अमेटी इंटरनेशनल वसुंधरा-498/500
2-राधिका गुप्ता-दिल्ली पब्लिक स्कूल ्रग्रेटर नोएडा-498/500
2-मनन गुप्ता-खेतान पब्लिक स्कूल साहिबाबाद-498/500
2-गार्गी गोयल-विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा-498/500
2-पुष्पा चौधरी-चिल्ड्रन्स एकेडमी गाजियाबाद-498/500
2-जाहनवी बिष्ट-रल्ली इंटरनेशनल स्कूल-498/500
3-सुहानी जोशी-दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल गाजियाबाद- 497/500
3-शुभ अग्रवाल-दीवान पब्लिक स्कूल मेरठ-497/500
3-जगनूर कौर-अमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर-497/500
3-लोकेश जोशी-सेंट पीटर स्कूल ऊधमसिंहनगर-497/500
3-गौरी सिंह-अमेटी इंटरनेशनल वसुंधरा-497/500
3-अशिता सिंह पंवार-दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद-497/500
3-आदित्य तोमर-दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर गाजियाबाद-497/500
3-अनमोल गुप्ता-एपीजे स्कूल नोएडा-497/500
3-कुशाग्र रघुवंशी-दिल्ली पब्लिक स्कूल जीबी नगर नोएडा-497/500
3-मेहुल गर्ग-दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड गाजियाबाद-497/500
3-ईशिता अग्रवाल-डीएवी पब्लिक स्कूल साहिबाबाद-497/500
3-रिधिमा गुप्ता-वनस्थली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद-497/500
3-शगुन मितल-दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून-497/500
3-शौर्य अग्रवाल-अमेटी इंटरनेशनल गाजियाबाद-497/500
3-नित्यम पारेक-लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल-497/500
3-कशिश मेहरोत्रा-अमेटी इंटरनेशनल वसुंधरा गाजियाबाद-497/500
3-दीपांशु बिसारिया-केएल इंटरनेशनल स्कूल मेरठ-497/500
यह भी पढ़ें: नीट में 510 अंक तक लाए तो सीट पक्की, पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: बीआरपी-सीआरपी को झटका, मूल विद्यालयों में लौटेंगे शिक्षक
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।