Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल बम से गूंजे शिवालय, सावन के अंतिम सोमवार पर मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 09:26 PM (IST)

    Sawan Somvar 2021 सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक दुग्धाभिषेक कर परिवार व राज्य के सुख-शांति की कामना भी की। सुबह से मंदिरों में जल चढ़ाने और पूजा के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

    Hero Image
    बोल बम से गूंजे शिवालय, सावन के अंतिम सोमवार पर मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Sawan Somvar 2021 सावन महीने के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कर परिवार व राज्य की सुख-शांति की कामना की। सुबह से मंदिरों में जल चढ़ाने व पूजा के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर समिति व सेवादारों की अपील पर श्रद्धालुओं ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन कर जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव..., बम बोल...,शिव शंकर की जय...आदि जयकारे लगाए। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सावन महीने में भगवान शिव की पूजा का महत्व है। सोमवार को पूजा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में मध्यरात्रि में रुद्राभिषेक हुआ। मंदिर के दिगंबर भरत गिरी महाराज ने बताया कि अंतिम सोमवार के दिन भीड़ की आशंका को देखते हुए अधिकांश श्रद्धालु ब्राह्ममुहूर्त में ही जल चढ़ाने पहुंचे।

    उन्होंने कहा कि कोविड नियमों का पालन और श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों के साथ सेवादार व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। जलाभिषेक के लिए पहुंचे श्रद्धालु सुबह मंदिर के दूसरे गेट तक लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में सुबह स्वयंभू महादेव का दूध, दही, शहद, आदि से अभिषेक किया। इसके बाद गंगाजल, दूध, बेल पत्र, शहद, धतूरा, फल अर्पित किए। दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए मंदिर में विशेष प्रार्थना की गई। हरिद्वार से लाए गंगाजल से श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया। मंदिर में खीर का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। शाम को डेढ़ कुंतल लड्डू का भोग लगाकर विशेष श्रृंगार किया गया।

    इसके अलावा पलटन बाजार स्थित जंगम शिवालय, आराघर चौक स्थित हनुमान मंदिर, अंसारी मार्ग स्थित श्री कालिका माता मंदिर, प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर, पिपलेश्वर महादेव मंदिर, डालनवाला स्थित शिव मंदिर, धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, श्याम सुंदर मंदिर, पटेलनगर स्थित आदर्श मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजा की।

    आरती व जप कर कोरोना से मुक्ति की कामना

    अंसारी मार्ग स्थित भवन श्री कालिका माता मंदिर में पंडितों ने सुबह रुद्राभिषेक के बाद आरती व जप किया। आचार्य चंद्रप्रकाश ममगार्ईं ने हवन और रुद्री यत्र कर कोरोना से मुक्ति की कामना की। इस मौके पर ट्रस्टी गगन सेठी, नरेश मैनी, अशोक लांभा, विजय अरोड़ा, नीरज जिंदल, सुरेंद्र बजाज आदि रहे।

    प्राचीन शिव मंदिर में पूजा पाठ

    धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने रोग, दोष मुक्ति के लिए पाठ करवाया। मंदिर के पंडित आचार्य अरुण सती ने बताया कि सावन महीना शिव को समर्पित होता है। इसलिए श्रद्धालु इस महीने विशेष रूप से रोग, दोष मुक्त के लिए हर दिन पाठ करवाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Sawan Somvar 2021: शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, बम-बम भोले सुनाई दी गूंज; पूर्व सीएम हरीश और मंत्री जोशी ने भी लिया आशीर्वाद

    comedy show banner
    comedy show banner