Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोराना की दूसरी लहर में आए सबसे कम मामले
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब बहुत कम हो गया। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 19 नए मामले आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में यह एक दिन में सबसे कम मामले हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण अब बहुत कम हो गया। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 19 नए मामले आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में यह एक दिन में सबसे कम मामले हैं। पांच जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला नहीं आया है, जबकि पांच जिलों में एक-एक मरीज ही मिला। रविवार को किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई। वहीं, 52 मरीज कोरोना से जंग जीत स्वस्थ हो गए।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 18855 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 18836 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण दर 0.10 फीसद रही। देहरादून में छह और हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में चार-चार नए मामले मिले हैं। चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला। अब तक उत्तराखंड में तीन लाख 41 हजार 452 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें तीन लाख 27 हजार 464 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7356 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 623 सक्रिय मामले हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में इंटर्न चिकित्सकों के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी, 7500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर किया गया 17 हजार
फंगस का एक नया मामला, एक मौत
राज्य में फंगस के नए मामलों में भी एक तरह की निरंतरता बनी हुई है। रविवार को भी फंगस का एक नया मामला आया। एक मरीज की मौत भी हुई है। इधर, चार मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब तक राज्य में फंगस के 543 मामले आए हैं। इनमें 153 स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, 115 मरीजों की मौत हो चुकी है और 46 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।