Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में चार नए कंटेनमेंट जोन के साथ संख्या हुई 24, डीएम ने नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Apr 2021 10:34 PM (IST)

    दून में कोरोना का संक्रमण निरंतर ऊपर चढ़ रहा है और उसी के अनुरूप कंटेनमेंट जोन की संख्या भी ऊपर जा रही है। गुरुवार को भी चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 24 हो गई है।

    Hero Image
    दून में कोरोना का संक्रमण के अनुरूप कंटेनमेंट जोन की संख्या भी ऊपर जा रही है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: दून में कोरोना का संक्रमण निरंतर ऊपर चढ़ रहा है और उसी के अनुरूप कंटेनमेंट जोन की संख्या भी ऊपर जा रही है। गुरुवार को भी चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब जिले में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 24 हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक 4-ए रेसकोर्स, 126 महेंद्र विहार (चकराता रोड), सीडीए कॉलोनी सी-3 व होपटाउन गल्र्स स्कूल (सेलाकुई) में कंटेनमेंट जोन बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश तक कंटेनमेंट जोन से कोई भी व्यक्ति बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन सुनिश्चित कराएगा। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी को कंटेनमेंट जोन व इससे सटे क्षेत्र/परिसर में सैंपलिंग बढ़ाने को कहा गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा है कि  संक्रमण की रोकथाम के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। गुरुवार को भी मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन न करने वाले 803 व्यक्तियों के चालान किए गए।

     यह भी पढ़ें- वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी डॉक्टर और एसटीएफ के सीओ कोरोना पॉजिटिव

    दून में यह कंटेनमेंट जोन

    नाम------------------------------------------------------ कंटेनमेंट जोन बनने की स्थिति

    • गुमानीवाला गली-08--------------------------------------- 28 मार्च
    • नेहरू कॉलोनी भवन-144 --------------------------------------- 28 मार्च
    • सरस्वती सोनी ---------------------------------------  30 मार्च
    • गीता आश्रम (हरिपुरकलां),--------------------------------------- 30 मार्च
    • गोविंदनगर सी-177---------------------------------------  31 मार्च
    • 5/2 ओल्ड सर्वे ---------------------------------------  01 अप्रैल
    • 196 डीएल रोड---------------------------------------  02 अप्रैल
    • नारायण विहार---------------------------------------  03 अप्रैल
    • विजयपार्क एक्सटेंशन---------------------------------------  04 अप्रैल
    • दीपनगर ---------------------------------------  05 अप्रैल
    • हरियाली एन्क्लेव --------------------------------------- 05 अप्रैल
    • सहसपुर वार्ड-03---------------------------------------  05 अप्रैल
    • सहसपुर मुख्य बाजार क्षेत्र --------------------------------------- 05 अप्रैल
    • गायत्री विहार---------------------------------------  06 अप्रैल
    • सुमनपुरी---------------------------------------  06 अप्रैल
    • टीएचडीसी कॉलोनी---------------------------------------  06 अप्रैल
    • दून स्कूल---------------------------------------  07 अप्रैल
    • मोहिनी रोड---------------------------------------  07 अप्रैल
    • वृंदावन गार्डन---------------------------------------  07 अप्रैल
    • द्वारिका पुरी---------------------------------------  07 अप्रैल
    • 4-ए रेसकोर्स---------------------------------------  08 अप्रैल
    • 126 महेंद्र विहार---------------------------------------  08 अप्रैल  
    • सीडीए कॉलोनी---------------------------------------  08 अप्रैल
    • होपटाउन गल्र्स स्कूल---------------------------------------  08 अप्रैल

    यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें