Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीस वृद्धि के विरोध एनएसयूआइ ने विधायक आवास के बाहर किया प्रदर्शन Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 16 Nov 2019 01:23 PM (IST)

    भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आयुर्वेद विवि व एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि के विरोध में रेसकोर्स स्थित विधायकों के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

    फीस वृद्धि के विरोध एनएसयूआइ ने विधायक आवास के बाहर किया प्रदर्शन Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने आयुर्वेद विवि व एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि के विरोध में रेसकोर्स स्थित विधायकों के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गेट पर ही रोक दिया, जिससे छात्रों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद एनएसयूआइ नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसयूआइ कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में रेसकोर्स स्थित विधायकों के आवास के बाहर पहुंचे। इस दौरान भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार से जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं उससे साफ है कि प्रदेश सरकार छात्रों के प्रति संवदेनशील नहीं है। एनएसयूआइ ने तय किया है कि आने वाले दिनों में सभी कैबिनेट मंत्री के आवासों व मुख्यमंत्री आवास पर सीटी बजाकर प्रदर्शन करेंगे। 

    प्रदर्शनकारियों ने आवास में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत किया। प्रदर्शन करने वालों में एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, आयुष गुप्ता, विपुल गौड़, आदित्य बिष्ट, अभिषेक डोबरियाल, राजेश भट्ट, आसिफ मालिक, उदित थपलियाल, अक्षित रावत आदि शामिल थे। 

    फीस जमा करने की तिथि बढ़ाई, कॉलेज में छात्रों की लगी भीड़ 

    हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने सेमेस्टर परीक्षा की फीस जमा की तिथि 17 नवंबर तक बढ़ा दी है। पहले निर्धारित तिथि 15 नवंबर तक ही थी। सेमेस्टर परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए मिले अतिरिक्त दिनों का लाभ उठाते हुए सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने डीएवी पीजी कॉलेज में निर्धारित समय तक फीस जमा करवाई। इससे फीस काउंटर में छात्रों की भीड़ लगी रही।

    यह भी पढ़ें: एसजीआरआर कॉलेज में आंतरिक परीक्षा रोककर की तालाबंदी Dehradun News

    डीएवी की आंतरिक परीक्षाएं 19 से 

    डीएवी पीजी कॉलेज की बीए, बीएससी बीकॉम प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर 2019 तक चलेंगी। डीएवी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने बताया है कि आंतरिक परीक्षाएं विभिन्न पारियों में प्रात: नौ बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक कॉलेज में चलेंगी।

    यह भी पढ़ें: कॉलेज प्राचार्य परिषद ने खोला गढ़वाल विवि के खिलाफ मोर्चा