Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एनएसए अजीत डोभाल भारी सुरक्षा के बीच निजी दौर पर पहुंचे मसूरी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2020 10:48 AM (IST)

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भारी सुरक्षा के बीच निजी दौर पर मसूरी पहुंचे। एनएसए डोभाल झड़ीपानी स्थित अपने निज़ी आवास पर सपत्नीक ठहरे ...और पढ़ें

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भारी सुरक्षा के बीच निजी दौर पर मसूरी पहुंचे।

    मसूरी, जेएनएन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भारी सुरक्षा के बीच निजी दौर पर मसूरी पहुंचे। एनएसए डोभाल झड़ीपानी स्थित अपने निज़ी आवास पर सपत्नीक ठहरे हैं। राजधानी देहरादून से झड़ीपानी तक पूरे सड़क मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात है। झड़ीपानी मे आवास के चारों ओर सुरक्षा कर्मी तैनात।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरत पड़ी तो सीमा से बाहर भी जा सकते हैं : डोभाल

    शनिवार को पौड़ी जिले में स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी से लौटते हुए डोभाल देर शाम ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हुए। गंगा पूजन के पश्चात गंगा आरती के मंच से अजीत डोभाल ने कहा कि हमने दुनिया की बड़ी से बड़ी सभ्यताओं का पतन होते देखा तो नई सभ्यताओं को विकसित होते भी देखा, लेकिन भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया में अनोखी है। सैकड़ों वर्षों तक विदेशी आक्रमण और गुलामी झेलने के बावजूद कोई भी बाहरी सभ्यता इस देश पर प्रभाव नहीं जमा सकी। उन्होंने कहा कि इसका बड़ा कारण हमारी आध्यात्मिक शक्तियां हैं।

    उन्होंने कहा कि एक फौजी भले ही सीमा पर भौतिक रूप से देश की सीमाओं की रक्षा करता है, मगर देश में लाखों-करोड़ों लोग वास्तव में अपनी संस्कृति और आस्था के साथ राष्ट्र को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में विदेशी सिर्फ यही देखने आते हैं कि आखिर भारतीयों के भीतर ऐसी क्या शक्ति है, जो एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करती है। नौजवानों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा देश का योद्धा है और इसी भावना के साथ हमें एक सशक्त भारत का निर्माण करना है।

    गांव में मकान बनवाने पर विचार कर रहे एनएसए डोभाल

    एनएसए अजीत डोभाल पैतृक गांव घीड़ी पहुंचे। कुल देवी की पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे गांव में अपने पैतृक मकान बनवाना चाहते हैं। युवाओं को देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करते हुए डोभाल ने कहा कि यह उत्कृष्ट सेवा है। शुक्रवार शाम को ज्वाल्पा देवी में पूजा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पौड़ी पहुंचे। साथ में पत्नी अरुणा डोभाल भी थीं। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह डोभाल गांव के लिए रवाना हुए। यहां ग्रामीणों ढोल-दमाऊं की थाप के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार बनने के बाद डोभाल तीसरी बार अपने पैतृक गांव आए।

    यह भी पढ़ें: NSA अजीत डोभाल ने गंगा तट से दिया कड़ा संदेश, जरूरत पड़ी तो सीमा से बाहर भी जा सकते हैं