New Year 2021: क्रिसमस के बाद भी इन प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की वादियां पैक, New Year Celebration के लिए बढ़ी उम्मीद
New Year Celebration 2021 वर्ष 2020 का अंतिम सप्ताह चल रहा है और क्रिसमस सहित शनिवार-रविवार की तीन दिनों की छुट्टियां मनाने के लिए सैलानी लगातार मसूरी पहुंच रहे हैं। शनिवार को दूसरे दिन भी मसूरी पूरी तरह पैक रही। इससे व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं।
टीम जागरण, मसूरी/ नैनीताल। New Year Celebration 2021 वर्ष 2020 का अंतिम सप्ताह चल रहा है और क्रिसमस सहित शनिवार-रविवार की तीन दिनों की छुट्टियां मनाने के लिए सैलानी लगातार मसूरी पहुंच रहे हैं। शनिवार को दूसरे दिन भी मसूरी पूरी तरह पैक रही। इससे व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि नए साल में भी सैलानी पहाड़ों की रानी का रुख करेंगे। वहीं, नैनीताल भी सैलानियों से गुलजार है।
मसूरी सहित धनोल्टी, काणाताल, कैम्पटी के अधिकतर होटलों में 80 से सौ फीसद तक आक्यूपेंसी रही। माल रोड, लाइब्रेरी बाजार, कुलड़ी बाजार, कंपनी गार्डन और अन्य पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी कारोबारियों को काम मिल रहा है, जिससे वह खुश हैं। शहर के मुख्य चौराहों गांधी चौक, पिक्चर पैलेस चौक, किंक्रेग में पुलिस को यातायात सुचारू बनाए रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। कैम्पटी रोड पर भी दिन भर भारी यातायात रहा। मसूरी के होटल संचालकों का कहना है कि नए साल पर और सैलानियों के आने की उम्मीद है। इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि प्रशासन ने न्यू ईयर पार्टियों की अनुमति नहीं दी है। इसलिए होटलों में पार्टियां नहीं होंगी।
नैनीताल सैलानियों से गुलजार, पर्यटन स्थलों में रौनक
तीन दिन लगातार अवकाश के चलते नैनीताल पर्यटकों से गुलजार है। पर्यटन स्थलों में रौनक है। होटलों के 70 फीसद कमरे फुल हो चुके हैं। पार्किग स्थल भी पैक हैं। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि 31 दिसंबर तक पर्यटन कारोबार में बूम जारी रहेगा। क्रिसमस समेत वीकेंड के तीन दिन के अवकाश के चलते नगर में सैलानियों का पहुंचना लगातार जारी है। करीब डेढ़ दर्जन पार्किग स्थल शनिवार दोपहर में ही फुल हो चुके थे। ऐसे में पार्किंग को लेकर सैलानी परेशान नजर आए। बता दें कोविड के कारण नगर के कई होटल अभी भी बंद हैं, जबकि कई होटल संचालकों ने आधे से भी कम कमरे खोल रखे हैं। पर्यटन स्थलों में खासी चहल-पहल रही।
चिड़ियाघर में सर्वाधिक 1271, केवगार्डन में 900, वाटरफाल में 578 व बाटनिकल गार्डन में 171 सैलानी पहुंचे। नौका विहार के लिए भी सभी बोट स्टैंड पर तांता लगा रहा। मालरोड पर भी सैलानी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा नजर आए। दिल्ली एनसीआर व यूपी के सैलानियों की संख्या अधिक हैं। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई होने लगी है। बहरहाल, अगले सात दिन सैलानियों आमद बने रहने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।