Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विजिलेंस को आरटीआइ में देनी होगी सूचना, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 13 Oct 2019 01:19 PM (IST)

    आखिर तीन साल की मशक्कत के बाद सूचना आयोग ने उस अपील का निस्तारण कर दिया जिसमें विजिलेंस ने आरटीआइ में सूचना देने के इन्कार कर दिया था।

    अब विजिलेंस को आरटीआइ में देनी होगी सूचना, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। आखिर तीन साल की मशक्कत के बाद सूचना आयोग ने उस अपील का निस्तारण कर दिया, जिसमें विजिलेंस (सतर्कता निदेशालय) ने आरटीआइ में सूचना देने के इन्कार कर दिया था। हाईकोर्ट से विजिलेंस को राहत न मिलने पर राज्य सूचना आयुक्त चंद्र सिंह नपलच्याल ने विजिलेंस को सूचना देने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही करीब तीन साल तक आरटीआइ कार्यकर्ता चंद्र शेखर करगेती को विजिलेंस निदेशालय समेत सतर्कता विभाग (शासन) व सुराज भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जन सेवा विभाग को 22 हजार रुपये बतौर क्षतिपूर्ति देने के आदेश भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्र शेखर करगेती ने विजिलेंस निदेशालय से वर्ष 2016 में आरटीआइ में भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेशभर के अधिकारियों पर की गई कार्रवाई आदि की जानकारी मांगी थी। आरटीआइ के आवेदन पर निदेशालय ने दो टूक जवाब देकर इन्कार कर दिया था। इसके बाद जब यह मामला सूचना आयोग में गया तो वर्ष 2017 में तत्कालीन सूचना आयुक्त सुरेंद्र सिंह रावत ने विजिलेंस को भ्रष्टाचार से संबंधित सूचना देने के आदेश पारित किए थे। इसी के साथ आरटीआइ कार्यकर्ता करगेती ने सतर्कता विभाग (शासन) व सुराज भ्रष्टाचार उन्मूलन विभाग से भी जानकारी मांगी। किसी भी आवेदन पर उन्हें सूचना नहीं मिल पाई। दूसरी तरफ सूचना आयोग के निर्णय के खिलाफ विजिलेंस निदेशालय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। सिंगल बेंच में निदेशालय के खिलाफ आदेश आने पर डबल बेंच में भी याचिका दायर की गई। यहां से भी निदेशालय को राहत नहीं मिल पाई। इसी के साथ हाईकोर्ट से सूचना आयोग को कार्रवाई की अनुमति मिल जाने के बाद राज्य सूचना आयुक्त चंद्र सिंह नपलच्याल ने सुनवाई शुरू की। अब प्रकरण का निस्तारण करते हुए आयोग ने आदेश दिया कि अपीलार्थी को मांगी गई सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दी जाएं।

    यह भी पढ़ें: आरटीआइ से खुलासा, उत्तर पुस्तिका की जांच में हुई गड़बड़ी

    इस तरह देनी होगी क्षतिपूर्ति

    • सतर्कता विभाग (शासन) : अपर मुख्य सचिव सतर्कता अपीलार्थी को आयोग के आदेश की प्राप्ति के तीन माह के भीतर 10 हजार रुपये क्षतिपूर्ति दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
    • सुराज भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जन सेवा विभाग: अपर मुख्य सचिव सतर्कता अपीलार्थी को आदेश की प्राप्ति के तीन माह के भीतर सात हजार रुपये क्षतिपूर्ति दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
    • विजिलेंस निदेशालय, उत्तराखंड: निदेशक को आदेश दिए गए हैं कि वह आदेश प्राप्ति के तीन माह के भीतर अपीलार्थी को पांच हजार रुपये क्षतिपूर्ति अदा करा दें।

    यह भी पढ़ें: सूचना देने में लापरवाही पर बीईओ हल्द्वानी हरेंद्र मिश्र पर 25 हजार रुपये का जुर्माना 

     

    comedy show banner
    comedy show banner