लंबे इंतजार के बाद आकार लेने जा रही सेलाकुई नगर पंचायत, अब यहां होंगे नौ वार्ड
अब सेलाकुई नगर पंचायत (सेंट्रल होप टाउन) आकार लेने जा रही है। इसके गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी से रिपोर्ट मिलने पर शासन नौ वार्डों वाली नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन की अंतिम अधिसूचना जारी करेगा।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार देहरादून जिले में अब सेलाकुई नगर पंचायत (सेंट्रल होप टाउन) आकार लेने जा रही है। इसके गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी से रिपोर्ट मिलने पर शासन नौ वार्डों वाली नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन की अंतिम अधिसूचना जारी करेगा। फिर वार्डों (निर्वाचन क्षेत्र) का आरक्षण तय कर राज्य निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि चालू वित्तीय वर्ष में ही इस नगर पंचायत के चुनाव हो जाएंगे।
सेंट्रल होप टाउन न सिर्फ नगरीय स्वरूप ले चुका है, बल्कि सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के रूप में भी इसकी पहचान है। इस सबको देखते हुए ही ग्राम पंचायत सेंट्रल होप टाउन को सेलाकुई के नाम से नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत बनाम नगर पंचायत को लेकर लंबे समय तक कानूनी दांवपेच भी चले, लेकिन अब यह तय हो गया है कि सेलाकुई नगर पंचायत ही बनेगी।
कुछ समय पहले इस नगर पंचायत के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद शासन ने हाल में वार्डों के परिसीमन की अनंतिम अधिसूचना जारी की। नगर पंचायत में कुल नौ वार्ड निर्धारित किए गए हैं। इनके संबंध में आपत्तियां भी मांगी गई हैं।सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन के अनुसार एक-दो दिन के भीतर जिलाधिकारी से वार्ड परिसीमन की आपत्तियों व सुझावों के संबंध में रिपोर्ट मिल जाएगी। इनका निस्तारण कर जल्द ही सेलाकुई नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन की अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी।
वार्ड और उनमें सम्मिलित मोहल्लेहरिपुर (प्रथम)
-हरिपुर, मधु विहार मिलन केंद्रशिवनगर हरिपुर
-हरिपुर-शिवनगर आंशिक क्षेत्रखेड़ा
-खेड़ा मोहल्लाजमनपुर (प्रथम)
-जमनपुर आंशिक क्षेत्रजमनपुर (द्वितीय)
-जमनपुर आंशिक क्षेत्रप्रगति विहार
-प्रगति विहार क्षेत्रबायांखाला
-बायांखाला बस्तीबंजारा बस्ती
-बंजारा बस्ती पुरबिया लाइनबहादुरपुर
-बहादुरपुर क्षेत्र
यह भी पढें- देवप्रयाग तहसील के भवनों के निर्माण का रास्ता साफ, एक करोड़ की राशि जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।