सहायक महाप्रबंधक ने किया दून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, जानिए क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार
सहायक महाप्रबंधक नवीन गुलाटी सुबह नंदा देवी एक्सप्रेस से देहरादून पहुंचे। गुलाटी ने मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों और देहरादून रेलवे स्टेशन के अधिकारियो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तर रेलवे के सहायक महाप्रबंधक नवीन गुलाटी ने देहरादून रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर खुशी जताई। वहीं, स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की दीवार पर लटकी बिजली की तार पर आपत्ति जताते हुए उन्हें तत्काल बदलने के निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह पौने छह बजे कोटा देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस से उत्तर रेलवे के सहायक महाप्रबंधक नवीन गुलाटी देहरादून पहुंचे। सुबह नौ बजे उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने सिंगल मंडी में बन रही नई शंटिंग लाइन का निरीक्षण किया। इसके बाद स्टेबल लाइन का निरीक्षण करते हुए पांच नंबर प्लेटफार्म पहुंचे। यहां से निरीक्षण करते हुए रेलवे ओवर ब्रिज से स्वचलित सीढ़ियों से स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पहुंचे। यहां दीवार पर लगे बिजली के तार देखकर उन्होंने स्टेशन अधिकारियों से नाराजगी जताई और तत्काल इन्हें बदलने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने मुख्य प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद पार्सल कार्यालय का निरीक्षण कर वह ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। दोपहर बाद सहायक महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। मंगलवार रात नंदा देवी एक्सप्रेस से ही वह देहरादून से रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक एनएन सिंह, अवर अभियंता गणेश चंद ठाकुर, स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रीतम सिंह तोमर व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
हर्रावाला स्टेशन के विस्तार के पक्ष में नहीं सहायक महाप्रबंधक
उत्तर रेलवे के सहायक महाप्रबंधक नवीन गुलाटी हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तार के पक्ष में नजर नहीं आए। मंगलवार को देहरादून रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस बाबत रेलवे अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने एडीआरएम एनएन सिंह से कहा कि आप लोग हर्रावाला स्टेशन का विस्तार क्यों करना चाहते हैं। उसकी बजाय आपको देहरादून स्टेशन का विस्तार कर देहरादून तक 24 डिब्बों की ट्रेन लानी चाहिए। हालांकि अधिकारियों ने दून स्टेशन के विस्तार में आने वाली परेशानियों से भी उन्हें अवगत कराया।
आज और कल भी रद रहेगी लाहौरी एक्सप्रेस
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते देहरादून से अमृतसर के बीच चलने वाली देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस आज और कल भी रद रहेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार और बुधवार को ट्रेन को रद करने का निर्णय लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।