Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्यों रुड़की स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अचानक नाराज हो गए रेलवे के महाप्रबंधक

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 11:31 AM (IST)

    रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने हरिद्वार में रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने रेलवे की कालोनियों के हालात देखे जिन्हें दे ...और पढ़ें

    Hero Image
    जानिए क्यों रुड़की स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अचानक नाराज हो गए रेलवे के महाप्रबंधक।

    जागरण संवाददाता, रुड़की। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रुड़की रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे की कालोनियों के हालात देखे, जिन्हें देखकर वे काफी नाराज हुए। उन्होंने कालोनियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

    जीएम गंगल को भाजपा नेता रवि राणा ने बताया कि ढंडेरा रेलवे फाटक पर और ब्रिज न होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और घंटों तक जाम लगा रहता है। इस पर महाप्रबंधक ने रक्षा मंत्रालय से बात कर जल्दी संबंध में कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा कई यात्रियों ने महाप्रबंधक से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई, जिस पर महाप्रबंधक ने बताया कि जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- जानें- क्यों फाइलों में दबा रह गया चैंपियन टाइगर ट्रेल, यहीं से हुई थी कैमरा ट्रैप फोटोग्राफी की शुरुआत