Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून: नक्शा पास कराने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे विभागों के चक्कर, MDDA के पोर्टल पर जारी होगी NOC

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2020 09:42 AM (IST)

    भवन निर्माण के लिए परियोजना के आकार के हिसाब से अग्निशमन वन लोनिवि जल संस्थान ऊर्जा निगम आदि विभागों की एनओसी की जरूरत होती है। फिर संबंधित भवन का नक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    देहरादून: नक्शा पास कराने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे विभागों के चक्कर।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भवन निर्माण के लिए परियोजना के आकार के हिसाब से अग्निशमन, वन, लोनिवि, जल संस्थान, ऊर्जा निगम आदि विभागों की एनओसी की जरूरत होती है। इसके बाद ही संबंधित भवन का नक्शा एमडीडीए पास करता है। अभी नक्शा पास कराने वाले व्यक्ति को एनओसी प्राप्त करने के लिए स्वयं विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। निकट भविष्य में नागरिकों की मुश्किल आसान करने के लिए एमडीडीए ने विभाग के पोर्टल पर ही एनओसी जारी करने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर देवभूमि आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन ने एमडीडीए उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान से मुलाकात की थी। उनकी मांग के मुताबिक एमडीडीए उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि एनओसी के लिए सभी विभागों को विभागीय पोर्टल से इस बाबत का पत्र जारी किया जाएगा कि वह एक सप्ताह के भीतर एनओसी पर कार्रवाई करें। वहीं, कोरोनाकाल में विषम परिस्थितियों के चलते विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण में हुए विलंब पर एसोसिएशन ने पुराने नक्शों की वैधता अवधि छह माह बढ़ाने की मांग की। 

    उपाध्यक्ष ने इसे वाजिब बताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर माह आर्किटेक्ट के साथ बैठक की जाएगी। उनसे नक्शे व निर्माण संबंधी विभिन्न मसलों पर चर्चा की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि नागरिकों को किन नियमों को पूरा करने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। इससे समस्याओं का समाधान भी किया जा सकेगा। वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह, सचिव विनय सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव सिंह, आलोक पांडे, अंजना जोशी, भुवेश गोयल आदि शामिल रहे। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में सुधरेगी संचार व्यवस्था, पढ़िए पूरी खबर