Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड के दस जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में आज कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं। वहीं 11 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 173 सक्रिय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के मामले घटने-बढ़ने का क्रम जारी है। आज सोमवार को राज्य के दस जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। जबकि तीन जिलों में सात लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, अलग-अलग जिलों में 11 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 173 सक्रिय मामले हैं। सबसे ज्यादा 127 सक्रिय मरीज देहरादून जिले में हैं। चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में एक भी सक्रिय मामला नहीं है। वहीं, आठ जिलों में दस से कम सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से पिछले 24 घंटे में आठ हजार 164 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिनमें आठ हजार 157 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही है। देहरादून में चार व नैनीताल में दो लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एक मामला हरिद्वार में भी आया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। अब तक प्रदेश में कोरोना के तीन लाख 44 हजार 50 मामले आए हैं। जिनमें 33 लाख 315 लोग (96.01 प्रतिशत) स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7403 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।
44,198 व्यक्तियों को लगा टीका
राज्य में 890 केंद्रों पर 44 हजार 198 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब तक 75 लाख 17 हजार 262 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 43 लाख 73 हजार 627 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 45 लाख 27 हजार 312 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 21 लाख 15 हजार 548 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।