Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CNG वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब नहीं करना होगा घंटों इंतजार; इस शहर में 6 नए सीएनजी पंप तैयार

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 09:33 AM (IST)

    Uttaraakhand CNG Pump उत्तराखंड के देहरादून जिले में अब सीएनजी के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने शहर में 6 नए सीएनजी पंप स्थापित किए हैं जो अगले महीने से चालू हो जाएंगे। इनकी टेस्टिंग चल रही है। इससे शहर में सीएनजी पंपों की संख्या बढ़कर 14 और जिले में 20 हो जाएगी।

    Hero Image
    अब सीएनजी वाहन चालकों को नहीं करना होगा घंटों इंतजार

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर में वाहन चालकों को अब सीएनजी के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने शहर में छह नए सीएनजी पंप स्थापित कर दिए हैं, जिनको अगले माह से संचालित किया जाएगा। फिलहाल, इनकी टेस्टिंग चल रही है। अब शहर में सीएनजी पंप की संख्या बढ़कर 14 और जिले में 20 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून शहर में सीएनजी पंप की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी। अभी शहर में आठ सीएनजी पंप संचालित हो रहे हैं, लेकिन सीएनजी वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण ये पंप नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्थिति यह है कि वाहन चालकों को सीएनजी के लिए पंप पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

    कई बार लंबे इंतजार के बाद भी समय पर सीएनजी नहीं मिल पाने से वाहन चालकों को हरिद्वार स्थित मदर सीएनजी स्टेशन का रुख करना पड़ता है। वाहन चालकों की इसी परेशानी को देखते हुए शहर में छह नए सीएनजी पंप स्थापित किए गए हैं।

    लेकिन अब जिले में सीएनजी पंपों की संख्या 20 हो जाएगी। जिसमें से शहर में 14 सीएनजी पंप संचालित किए जाएंगे। जबकि अन्य पंप ऋषिकेश, डोईवाला, विकासनगर में संचालित किए जाएंगे।

    20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है खपत

    सामान्य दिनों में सीएनजी की खपत 25000 किलोग्राम रहती है, लेकिन यात्रा सीजन शुरू होते ही सीएनजी की खपत 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। जिसकी वजह से शहर में सीएनजी पंपों पर लंबी कतार लगनी शुरू हो जाती थी। अब सीएनजी पंपों में बढ़ोतरी होने से वाहन चालकों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    गेल के प्रोजेक्ट हेड मीनाक्ष त्रिपाठी ने बताया कि अब शहर में सीएनजी की परेशानी नहीं रहेगी। छह नए पंप बनकर तैयार हो गए हैं। इसके साथ ही छह नए पंपों को तैयार किया जा रहा है।

    यहां स्थापित किए गए हैं सीएनजी पंप

    • आइएसबीटी फ्लाईओवर के पास
    • जीएमएस रोड पर द्रोणपुरी श्रीराम फिलिंग स्टेशन
    • मोथरोवाला चौक के पास
    • रानीपोखरी में हिमानी फिलिंग स्टेशन
    • विकासनगर में सागर फिलिंग स्टेशन

    यहां हैं निर्माणधीन पंप

    • सुभाषनगर हाईवे स्थित
    • जीएमएस रोड प्रीमियर मोटर्स
    • सहारनपुर चौक मातावाला बाग
    • डोईवाला स्थित जौलीग्रांट
    • भानियावाला स्थित दून भवानी
    • जीवनवाला स्थित बालाजी फिलिंग स्टेशन

    इसे भी पढ़ें: यूपी में गेहूं खरीद के लिए 12 घंटे की ड्यूटी का विरोध, कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन

    इसे भी पढ़ें: अतिक्रमण और अवैध मदरसों पर जारी रहेगी कार्रवाई, सीएम धामी ने गिनाई सरकारी की प्राथमिकता; गिनाईं उपलब्धियां