शंठगधार में हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, 20 गांवों की बत्ती गुल
शंठगधार के पास हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से पर्यटन नगरी हनोल समेत आसपास के बीस गांवों में दो दिन से बत्ती गुल है।
त्यूणी, जेएनएन। हनोल से त्यूणी के बीच शंठगधार के पास हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से पर्यटन नगरी हनोल समेत आसपास के बीस गांवों में दो दिन से बत्ती गुल है। बिजली नहीं होने से सैकडों ग्रामीण जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा मोल्टा रेंज के आरक्षित जंगल में चले रहे वन विकास निगम के कटान-चिरान कार्य के दौरान हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से चार पोल टूट गए। जिससे क्षेत्र के कई गांवों की बिजली व्यवस्था बाधित है। ऊर्जा निगम की टीम दो दिन बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं कर पाई।
सीमांत तहसील क्षेत्र के त्यूणी स्थित बिजलीघर से पर्यटन नगरी हनोल और कथियान-शिलगांव क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। जानकारी के अनुसार, त्यूणी से हनोल और कथियान के लिए बिछाई गई 11केवीए विद्युत हाईटेंशन लाइन पर शंठगधार के पास पेड़ गिरने से चार पोल व लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
हाईटेंशन लाइन टूटने से सिद्धपीठ श्री महासू देवता मंदिर हनोल, चातरा, चातरीगाड़, ब्यूलाड़ा, भट्टा, गुजर बस्ती, कूपा खेड़ा, पुरटाड़, डिरनाड़, हटाड़, छजाड़, बगूर, भूनाड़, ऐठान, डांगूठा, कथियान समेत बीस गांवों में बीते दो दिन से बिजली व्यवस्था ठप है। बत्ती गुल होने से सैकडों ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से हनोल और कथियान में लगे बीएसएनएल के दोनों मोबाइल टावर काम नहीं कर रहे।
बिजली नहीं होने से लोगों को मोमबत्ती व चीड़ के लकड़ी की परंपरागत जोक्टी जलाकर जैसे-तैसे काम चलाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा मोल्टा रेंज चातरा के आरक्षित जंगल में वन विकास निगम चकराता द्वारा इन दिनों शंठगधार के पास चीड़ लोट का कटान-चिरान कार्य करवाया जा रहा है।
बीते सोमवार को शंठगधार जंगल में वन निगम के कटान-चिरान कार्य के दौरान हाईटेंशन लाइन पर कुछ पेड़ गिरने से ऊर्जा निगम के चार पुराने जर्जर विद्युत पोल धराशाही हो गए। हाईटेंशन लाइन टूटने से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बीस गांवों में दो दिन से बत्ती गुल है। जिससे शिवरात्रि में महासू मंदिर हनोल आए पर्यटकों व श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड विकासनगर एसके गुप्ता ने कहा शंठगधार में पेड़ गिरने से टूटी हाईटेंशन लाइन को ठीक करने के लिए कनिष्ठ अभियंता त्यूणी नितिन बुडाकोटी की अगुवाई में ऊर्जा निगम टीम सुबह से जुटी है। उन्होंने मंगलवार देर शाम तक आपूर्ति सुचारू करने का दावा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।