Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव की जमीन को मजबूत करने में जुटे सांसद निशंक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 09:16 AM (IST)

    त्रिशक्ति सम्मेलन के बहाने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक अपने लोकसभा क्षेत्र की जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं।

    लोकसभा चुनाव की जमीन को मजबूत करने में जुटे सांसद निशंक

    देहरादून, जेएनएन। दो फरवरी को त्रिशक्ति सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के 28 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह एक तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज भी होगा। इसी त्रिशक्ति सम्मेलन के बहाने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक अपने लोकसभा क्षेत्र की जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तैयारी के मद्देनजर सांसद निशंक ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के निरंजनपुर स्थित एक होटल में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जितना काम कांग्रेस सरकार ने अपने सभी कार्यकाल में नहीं किया, उससे कहीं अधिक विकास भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में अब तक हो चुका है। 

    कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को नई पहचान मिली है और केंद्र सरकार ने तमाम नई योजनाओं को शुरू किया है। अब यह जिम्मेदारी हर एक कार्यकर्ता के कंधे पर है कि वह किस तरह जनता के बीच उसका प्रचार-प्रसार करते हैं। 

    वहीं, धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने आह्वान किया कि कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण तैयार करना होगा। सभी को आपसी झगड़े भुलाकर पार्टी के हित में काम करना होगा। इस अवसर पर गढ़वाल संभाग के विस्तारक राकेश गिरी, दिनेश राणा, अनंत सागर, राजेश कांबोज, रतन चौहान, विनोद रांगड़ आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: सीताराम येचुरी बोले, गणतंत्र को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से हटाना होगा

    यह भी पढ़ें: आय की गारंटी के वायदे से कांग्रेसी खुश, सरकार के खिलाफ तैयार होगी चार्जशीट

    यह भी पढ़ें: नैनीताल लोकसभा सीट के टिकट को लेकर कांग्रेस में रोचक हुई जंग

    comedy show banner
    comedy show banner