Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय की गारंटी के वायदे से कांग्रेसी खुश, सरकार के खिलाफ तैयार होगी चार्जशीट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 12:12 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने के वायदे से प्रदेश में कांग्रेसियों की बांछे खिल गई हैं।

    Hero Image
    आय की गारंटी के वायदे से कांग्रेसी खुश, सरकार के खिलाफ तैयार होगी चार्जशीट

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सत्ता में आने पर गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने के वायदे से प्रदेश में कांग्रेसियों की बांछे खिल गई हैं। केंद्र सरकार के गरीब सवर्णो को दस फीसद आरक्षण देने और प्रदेश सरकार के इसे राज्य में लागू करने के बाद से बेचैन कांग्रेस इसे अपने हथियार के तौर पर देख रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के इस वायदे से गरीब लोगों की हालत में सुधार होगा। केंद्र की सत्ता में आने पर कांग्रेस अपने वायदे पर अमल कर दिखाएगी। 

    कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में रही कांग्रेस सरकार ने ही गरीबों के उत्थान को मनरेगा जैसी योजना शुरू की। सूचना का अधिकार कानून भी कांग्रेस सरकार की देन है। अब गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने के वायदे पर भी कांग्रेस सत्ता में आने पर अमल कर दिखाएगी। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर झूठे जुमलों के सहारे सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया। 

    चार्जशीट समिति की बैठक चार को 

    प्रदेश की भाजपा सरकार पर तमाम घोटालों का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की ओर से चार्जशीट तैयार की जाएगी। इस संबंध में चार फरवरी को देहरादून में पार्टी की बैठक होगी। चार्जशीट समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नवप्रभात हैं। चार फरवरी को ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के सभी जिला व महानगर अध्यक्षों की बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी तय की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: नैनीताल लोकसभा सीट के टिकट को लेकर कांग्रेस में रोचक हुई जंग

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता हरक सिंह को भायी राहुल गांधी की बात, वजह जानिए

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बोले, मंत्री नहीं; वकील बन पूरी कराऊंगा कर्मचारियों की मांग