Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड में चली प्रमोशन एक्‍सप्रेस, नौ IPS और 13 IAS हुए प्रमोट; आदेश जारी

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 02:19 PM (IST)

    उत्तराखंड में 13 आईएएस और 9 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। सोमवार को हुई डीपीसी के बाद शासन ने आदेश जारी किए, जो 1 जनवरी से प्रभावी होंगे। इनम ...और पढ़ें

    Hero Image

    सोमवार को डीपीसी की बैठक के बाद मंगलवार को जारी हुए आदेश. Concept Photo

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 और भारतीय पुलिस सेवा नौ अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार को ही इनकी पदोन्नति के लिए डीपीसी हुई थी। आइपीएस अधिकारियों में अभिनव कुमार को डीजी पद पर पदोन्नत किया गया है। ये सभी पदोन्नतियां एक जनवरी से प्रभावी मानी जाएंगी।

    मंगलवार को शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2010 बैच के आइएएस डा इकबाल अहमद, सोनिका, रंजना,आनंद स्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय और राजेंद्र कुमार की अपर सचिव से सचिव पद पर नियमित पदोन्नति और इसी बैच की अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव की प्रोफार्मा पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं। अब यह सभी अधिकारी सचिव पद के लिए अर्ह हो गए हैं। वहीं, 2013 बैच के आइएएस मयूर दीक्षित, वंदना, विनीत कुमार, रीना जोशी व आनंद श्रीवास्तव को सलेक्शन ग्रेड पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएस अधिकारियों में निवेदिता कुकरेती को नियमित और पी रेणुका देवी व बरिंदरजीत सिंह को पुलिस महानिरीक्षक पद पर प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। डीआइजी स्तर पर प्रह्लाद मीणा और यशवंत सिंह चौहान को नियमित व प्रीति प्रियदर्शनी को प्रोफार्मा पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, तृप्ति भट्ट और रामचंद्र राजगुरू को सलेक्शन ग्रेड पदोन्नति प्रदान की गई है।

    यह भी पढ़ें- Bengal IPS Transfer: बंगाल में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, सात आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

    यह भी पढ़ें- आइपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, मानी जाती हैं ऊर्जावान और तेज तर्रार अधिकारी