Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में तीन शहरों में होगी नेट की परीक्षा, यह है कार्यक्रम

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 09:05 PM (IST)

    अगले रविवार यानी 5 अक्टूब को सीबीएसई द्वारा नेट परीक्षा आयोजित है। उत्तराखंड में तीन शहर देहरादून, श्रीनगर, नैनीताल में यह परीक्षा आयोजित करार्इ जा रही है।

    उत्तराखंड में तीन शहरों में होगी नेट की परीक्षा, यह है कार्यक्रम

    देहरादून, [जेएनएन]: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित किए जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा आगामी रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर सीबीएसई स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। देशभर में जहां परीक्षा 91 शहरों में आयोजित होगी, वहीं उत्तराखंड में तीन शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में पेन, एडमिट कार्ड व पहचान पत्र के अलावा अन्य सभी आइटम वर्जित होगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार यानी पांच नवंबर को देशभर के 91 शहरों में सीबीएसई नेट परीक्षा का आयोजन होगा। अभ्यर्थी सीबीएसई नेट की वेबसाइट पर लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड के तीन शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। इनमें देहरादून शहर में 18, श्रीनगर में चार और नैनीताल में 11 परीक्षा केंद्रों पर नेट की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे तक केंद्रों पर पहुंचना होगा। साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने का अनुमति नहीं दी जाएगी। 

    सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा संबंधी जिम्मा स्थानीय प्रशासन को दिया गया है। इसके अलावा केंद्रों पर सेंटर सुप्रीटेंडेंट व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने का कार्य करेंगे। 

    यह है परीक्षा कार्यक्रम 

    टेस्ट बुकलेट प्रदान की जाएगी- 9.20 बजे 

    बुकलेट खोल सकते हैं- 9.25 बजे 

    पहला पेपर-9.30 से 10.45 बजे 

    दूसरा पेपर-11.15 से 12.30 बजे 

    तीसरा पेपर-2.00 से 4.00 बजे 

    यह भी पढ़े: अब यूएपीएमटी में जीरो नंबर पर भी मिलेगा दाखिला

    यह भी पढ़ें: विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों की डीएलएड को ना