सिख समुदाय की मांग हुई पूरी: देहरादून-अमृतसर वोल्वो बस सेवा शुरू, देखिए बस का शेड्यूल और किराया
देहरादून से अमृतसर के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस रोजाना सुबह 10 बजे दून आइएसबीटी से चलकर रात साढ़े आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से बस अगले दिन सुबह पांच बजे वापस निकलेगी। बस का किराया प्रतियात्री 1224 रुपये तय किया गया है। इस सेवा से देहरादून के यात्रियों को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर जाने में सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सिख समुदाय की लंबी समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने दून-अमृतसर वोल्वो बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। सोमवार को दून आइएसबीटी पर परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस में पहले दिन 19 लोगों ने यात्रा की। इनमें पांच अमृतसर, जबकि बाकी लुधियाना व जालंधर के रहे।
बस का अमृतसर तक का किराया प्रतियात्री 1,224 रुपये तय किया है। अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने एवं वाघा बार्डर देखने जाने वाले देहरादून के यात्रियों के लिए अब तक केवल सीधी सेवा के रूप में एक ट्रेन लाहौरी एक्सप्रेस ही चल रही थी। यह ट्रेन दून से रोजाना शाम को साढ़े सात बजे चलती है और अगले दिन सुबह 8:35 बजे अमृतसर पहुंचती है। अमृतसर से यह ट्रेन रात 9:40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे दून पहुंचती है।
10 घंटे में पूरा होगा सफर
यह एक तरफ यात्रा में 12 घंटे का समय लेती है, जबकि परिवहन निगम की वोल्वो बस यह दूरी साढ़े 10 घंटे में तय करेगी। यह सेवा सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। लंबे समय से सिख समुदाय के लोग राज्य सरकार से अमृतसर के लिए वोल्वो बस सेवा संचालित करने की मांग कर रहे थे।
यह रहेगा बस का शेड्यूल
देहरादून-अमृतसर: सुबह 10 बजे प्रस्थान, सहारनपुर से सुबह साढ़े 11 बजे, अंबाला से दोपहर दो बजे, लुधियाना से शाम पांच बजे, जालंधर से शाम साढ़े छह बजे, अमृतसर आगमन रात साढ़े आठ बजे।
अमृतसर-देहरादून : सुबह पांच बजे प्रस्थान, जालंधर से सुबह सात बजे, लुधियाना से सुबह साढ़े आठ बजे, अंबाला से सुबह साढ़े 11 बजे, सहारनपुर से दोपहर दो बजे, देहरादून आगमन दोपहर साढ़े तीन बजे।
परिवहन निगम के ग्रामीण डिपो दून के सहायक महाप्रबंधक (ग्रामीण डिपो) राजीव गुप्ता ने बताया कि बस रोजाना सुबह 10 बजे दून आइएसबीटी से चलकर रात साढ़े आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से बस अगले दिन सुबह पांच बजे वापस निकलेगी। बस में दून से जालंधर तक का किराया 1009 रुपये तय किया है। इन बसों की आनलाइन टिकट बुकिंग भी खोल दी गई है। इस दौरान निगम की डीजीएम पूजा कहेरा उपस्थित रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।