Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card बनाना नहीं होगा अब आसान, आवेदक को पेश करने होंगे दो गारंटर

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 12:02 AM (IST)

    देहरादून में राशन कार्ड बनवाना अब आसान नहीं होगा। लाभार्थियों को दो गारंटर पेश करने होंगे। जिनका शपथ-पत्र देना अनिवार्य है। यह कदम बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा फर्जी दस्तावेजों से राशन कार्ड बनवाने के मामलों के बाद उठाया गया है। पूर्ति विभाग ने प्रक्रिया को सख्त कर दिया है और पहले से बने कार्डों की भी जांच हो रही है। आयुष्मान योजना के लिए राशन कार्ड बनवाने वाले 27 हजार परिवारों के कार्ड निरस्त किए गए।

    Hero Image

    जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून। जागरण

    जयदीप झिंक्वाण, जागरण देहरादून: दून में अब राशन कार्ड बनाना आसान नहीं होगा। राशन कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी को दो गारंटर (गवाह) पेश करने होंग। गारंटर को नाम, पते, मोबाइल नंबर के साथ ही उपभोक्ता से संबंधित एक शपथ-पत्र भी देना होगा। जिसमें गारंटर यह बताएगा कि उपभोक्ता से उसके क्या संबंध हैं या वह उसे कैसे पहचानता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यदि उपभोक्ता फर्जी तरीके से राशन-कार्ड बनवाता है तो उसके गारंटर के खिलाफ भी कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। दरअसल, दून में बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेज व पहचान-पत्र बनाकर राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले सामने आने के बाद जिला पूर्ति विभाग ने यह कदम उठाया है।

    पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र से दो दिन पूर्व दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इनमें एक भूमि शर्मा बनकर रह रही थी, जबकि उसका असली नाम बबली खातून था। उसने यहां हिंदू युवक से शादी भी की और पहचान संबंधी तमाम दस्तावेज भी बनवा लिए थे।

    जांच में यह भी पता चला कि उसने भूमि शर्मा के नाम से बने राशन-कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाया और निश्शुल्क उपचार का लाभ भी लिया। ऐसे में अब पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया और जटिल कर दी है।

    जिन लोगों के राशन कार्ड पूर्व में बने हुए हैं अब उनकी भी गोपनीय जांच कराई जा रही है। जो राशन कार्ड अब नए बनाए जाएंगे, उनके आवेदक के दस्तावेजों के साथ ही दो गारंटर भी अनिवार्य कर दिए गए हैं।

    मकान मालिक भी बनेंगे गारंटर

    अभी तक किराए के मकान पर रह रहे लोगों का रेंट एग्रीमेंट के आधार पर राशन कार्ड बन जाता था, लेकिन अब मकान मालिक को भी आसानी से रेंट एग्रीमेंट देना भारी पड़ सकता है, क्योंकि अब मकान मालिक को भी एक गारंटर माना जाएगा। वहीं, कुछ परिवार राशन कार्ड सिर्फ इसलिए बना रहे हैं, ताकि आयुष्मान योजना का लाभ ले सकें।

    ऐसे ही मामलों में पिछले दिनों 27 हजार परिवारों को अपात्र मानकर राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया राशन कार्ड बनाने वाले उपभोक्ता को अब दो गारंटर का शपथ-पत्र देना होगा।

    यह भी पढ़ें- आलीशान मकान, महंगी कारें व उच्च आय के बाद भी ले रहे सरकारी राशन, ऐसे 27 हजार अपात्र राशन कार्ड धारक चिह्नित

    यह भी पढ़ें- क्या आपका भी राशन कार्ड नहीं बना है? विभाग ने दिया बनाने का आदेश, जानें पूरी प्रक्रिया