Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: पड़ोसी नहीं करने दे रहा निर्माण, वर्ष 2021 में बने पिलर का अब चालान

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 12:46 PM (IST)

    देहरादून के राजेंद्रनगर में एक रेस्टोरेंट संचालक पड़ोसी के विवाद के चलते अपने प्लॉट पर निर्माण नहीं कर पा रहा है। 2021 में बने पिलर के निर्माण पर पड़ोसी ने एमडीडीए से चालान करवा दिया, जबकि न्यायालय ने पहले इसे वैध बताया था। रेस्टोरेंट संचालक ने एसएसपी और एमडीडीए से शिकायत की है। एमडीडीए मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image

    सिरमौर मार्ग राजेंद्रनगर में विवाद के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने एसएसपी व एमडीडीए को दी शिकायत. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। पड़ोसी के विवाद के कारण एक रेस्टोरेंट संचालक अपने प्लाट पर निर्माण कार्य नहीं करा पा रहा। आरोप है कि चार वर्ष पूर्व 2021 में जब निर्माण कार्य के लिए पिलर बनाए गए थे, तब भी उक्त पड़ोसी ने विवाद कर न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह माह बाद रेस्टोरेंट संचालक वाद जीत भी गए और अब जब दोबारा निर्माण कराना चाहा तो पड़ोसी ने एमडीडीए की टीम बुलाकर चालान करा दिया। आरोप है कि जिन पिलर के निर्माण का अब चालान किया गया है, वह 2021 से बने हुए हैं और न्यायालय के आदेश में उन्हें वैध बताया जा चुका है। रेस्टोरेंट संचालक ने मामले में एसएसपी व एमडीडीए को शिकायत दी है।

    सिरमौर मार्ग कौलागढ़ स्थित राजेंद्रनगर में पवन आनंद का 70 गज का प्लाट है, जो उन्होंने करीब 10 वर्ष पूर्व खरीदा था। यहां उन्होंने अस्थायी निर्माण पर रेस्टोरेंट का संचालन शुरू कर दिया। आरोप है कि जब वर्ष-2021 में उन्होंने स्थायी निर्माण के लिए पिलर का निर्माण कराया तो पड़ोसी जगविंदर सिंह ने विवाद शुरू कर दिया।

    आरोप है कि पड़ोसी ने अपने मकान में कोई सेटबैक नहीं छोड़ा हुआ, इस कारण उन्हें पवन आनंद के निर्माण से परेशानी हो रही। इस दौरान पड़ोसी ने न्यायालय में वाद दाखिल किया, जिस पर निर्णय पवन आनंद के पक्ष में आया। अब पवन आनंद ने एक हफ्ते पूर्व दोबारा स्थायी निर्माण शुरू किया तो पड़ोसी ने उनसे फिर विवाद शुरू कर दिया और एमडीडीए में अवैध निर्माण की शिकायत कर दी।

    आरोप है कि मंगलवार को एमडीडीए की टीम ने वहां पहुंचकर पिलर निर्माण का चालान काट दिया, जबकि पिलर पहले से बने हुए थे। पवन आनंद ने बताया कि उन्होंने मानचित्र स्वीकृति के लिए एमडीडीए में दिया हुआ है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: राजकीय मेडिकल काॅलेजों को मिले 142 स्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर, घोषित हुआ परीक्षा परिणाम

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बोले, विरासत महोत्सव हमारी जड़ों और परंपराओं का प्रतीक