Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद मां गंगा का आशीष लेने ऋषिकेश आएंगी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, यहां से है खास लगाव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 10:20 PM (IST)

    नेहा कक्कड़ जल्द विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने मशहूर पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह को अपना हमसफर चुना है। रोहन के साथ वह इसी माह 23-24 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंधेंगी। इसके बाद नवंबर आखिर में मां गंगा का आशीष लेने ऋषिकेश आएंगी।

    शादी के बाद मां गंगा का आशीष लेने ऋषिकेश आएंगी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़।

    ऋषिकेश, जेएनएन। मशहूर पा‌र्श्व गायिका नेहा कक्कड़ जल्द विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने मशहूर पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह को अपना हमसफर चुना है। रोहन के साथ वह इसी माह 23-24 अक्टूबर को परिणय सूत्र में बंधेंगी। ऋषिकेश निवासी नेहा कक्कड़ के सभी वैवाहिक कार्यक्रम दिल्ली में होंगे, लेकिन शादी के बाद वह नवंबर आखिर में मां गंगा का आशीष लेने ऋषिकेश आएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में जन्मी, पली और बढ़ी मशहूर पा‌र्श्व गायिका नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली नेहा की शादी को लेकर लंबे समय से कयासबाजियां चल रही थीं। मगर, अब नेहा की शादी की पुख्ता खबर सामने आ गई है। नेहा ने पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह को अपना हमसफर चुना है। दोनों 23-24 अक्टूबर को दिल्ली में विवाह बंधन में बंधेंगे। नेहा ने दो दिन पूर्व ही सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। जिसमें नेहा ने सिर्फ इतना लिखा था कि 'तुम मेरे हो'। 

    इसके बाद से उनकी शादी से जुड़ी खबरें मीडिया में आने लगीं और आखिरकार नेहा के विवाह की खबरों पर मुहर लग गई। नेहा के चचेरे भाई विशाल कक्कड़ ने बताया कि शादी की तैयारियां दिल्ली में धूमधाम से चल रही हैं। चाचा-चाची (नेहा के माता-पिता) रविवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं। जबकि, परिवार के अन्य सदस्य 21 अक्टूबर को दिल्ली जाएंगे। बताया कि शादी के बाद नवंबर में नेहा का इंडियन आइडल में बिजी शेड्यूल है। इसलिए वह नवंबर आखिरी सप्ताह में अपनी जन्मभूमि ओर मां गंगा का आशीष लेने ऋषिकेश आएंगी। 

    ऋषिकेश में आयोजित की माता की चौकी 

    नेहा के वैवाहिक जीवन की खुशी के लिए स्वजनों ने बीती रात ऋषिकेश के गंगा नगर स्थित उनके आवास पर माता की चौकी सजाई। इस दौरान गायिका शिवानी मल्होत्रा ने माता का गुणगान किया। माता की चौकी में स्वजनों ने नेहा के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए कामना की। स्वजनों का यह भी विचार है कि शादी के बाद जब भी नेहा को अवकाश मिलेगा, वह ऋषिकेश में एक पार्टी आयोजित करेंगे। माता की चौकी में नेहा के माता-पिता किमी कक्कड़ और जयनारायण कक्कड़ सहित चचेरे भाई विशाल कक्कड़, शालिनी कक्कड़, दिनेश कोठारी, संजीत कुमार, संदीप अग्रवाल, मिथिलेश मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: दून स्कूल में इस फिल्म की शूटिंग, अलग अंदाज में नजर आएंगे शाहिद कपूर

    ऋषिकेश से है नेहा को खास लगाव 

    नेहा का अतीत ऋषिकेश में संघर्षों से जुड़ा रहा है, जिसे उन्होंने कई बार खुलेदिल से सोशल मीडिया और बड़े मंचों पर बयां भी किया। नेहा का परिवार कभी यहां किराये के एक कमरे में रहता था। ऋषिकेश से विशेष लगाव रखने वाली नेहा ने सफलता की सीढि़यां चढ़ने के साथ ही ऋषिकेश में ही अपने सपनों का घर बनाया है। दो वर्ष पूर्व इसका मुहूर्त किया गया था। वह समय-समय पर यहां आती रहती हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भी बनेगी फिल्म सिटी, सरकार ने इसके लिए तलाशनी शुरू कर दी उपयुक्त जगह