Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली की मस्ती में डूबी गायिका नेहा कक्कड़, इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2020 09:09 AM (IST)

    बॉलीवुड की स्टार गायिका नेहा कक्कड़ ने होली का पर्व ऋषिकेश स्थित अपने घर में मनाया। उन्होंने अपने परिवार वालों सहित शुभचिंतकों के साथ जमकर फूलों और रंगों की होली खेली।

    होली की मस्ती में डूबी गायिका नेहा कक्कड़, इंस्टाग्राम पर फोटो की शेयर

    ऋषिकेश, जेएनएन। बॉलीवुड की स्टार गायिका नेहा कक्कड़ ने होली का पर्व ऋषिकेश स्थित अपने घर में मनाया। उन्होंने अपने परिवार वालों सहित शुभचिंतकों के साथ जमकर फूलों और रंगों की होली खेली। अल्हड़ मस्ती में डूबी नेहा का अंदाज वाकई देखने लायक था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियलिटी शो इंडियन आइडल में निर्णायक की भूमिका निभा रही बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में पैदा हुई थीं। यही उनका बचपन बीता। इनके परिवार ने मुफलिसी का दौर इसी शहर में देखा। इसी शहर में नेहा ने गंगानगर हनुमंतपुरम में अपने सपनों का घर बनाया। 

    कुछ दिन पूर्व नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम में अपने पुराने और नए घर की तस्वीर शेयर की थी। होली के मौके पर नेहा ने मुंबई की चकाचौंध को छोड़कर अपने शहर ऋषिकेश में होली मनाने का निर्णय लिया। होली मनाने वह अपनी सहेली सोऐशा सावंत के साथ यहां पहुंची थी। 

    होली के मौके पर नेहा ने अपना पूरा समय परिवार के सदस्यों को दिया। रसोई में जाकर नेहा ने स्वयं गुजिया बनाने में अपनी मां कमलेश कक्कड़ का हाथ बटाया। होली के रोज सुबह ही नेहा अपने पारिवारिक सदस्य के साथ होली मनाने लगी। 

    इस दिन को खास बनाने के लिए फूलों का इंतजाम किया गया था। नेहा ने फूलों और रंगों के साथ जमकर होली खेली। एक अल्हड़ बच्चे की तरह वह घर के आंगन में पिचकारी लेकर दौड़ती नजर आई। नेहा ने अपने पिता जय नारायण, माता कमलेश परिवार के सदस्य और शुभचिंतकों विशाल कक्कड़, शालू, दिनेश कोठारी, कविता, सिमरन और सागर आदि के साथ होली खेली। होली के गीतों पर नेहा सहित सभी ने जमकर मस्ती की। 

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल के गीत और भजनों पर झूमे साधक

    मां के हाथ की गुजिया

    स्टार गायिका नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश स्थित अपने घर में मनाई गई होली को अपने इंस्टाग्राम में भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मां के हाथों की बनाई गुजिया शीर्षक से इस मिठाई के साथ अपनी फोटो भी शेयर की हैं। नेहा ने मेरे अंगने में गीत के साथ अपने होली के डांस को भी अपने शुभचिंतकों के लिए शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: International Yoga Festival: कैलाश खेर के सूफी सुरों ने योग महोत्सव में लगाए चार चांद, झूमे योग साधक