विकास के लिए विज्ञान को हर घर तक पहुंचाने की जरूरत
खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए विज्ञान को घर घर तक पहुंचाने की जरूरत है।
विकासनगर, जेएनएन। राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल के माध्यम से विज्ञान के दैनिक उपयोग की जानकारी दी। उद्घाटन सत्र में खंड शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए विज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है।
बीईओ ने कहा कि 21वीं सदी में विज्ञान ही विकास की धुरी है। लिहाजा विज्ञान को दैनिक जीवन में ढाल कर उसका सकारात्मक उपयोग किया जाना जरूरी है। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के शोधपरक कार्यों में स्थानीय संसाधनों का अधिक उपयोग कर संसाधनों का दोहन समाज के विकास के लिए करने को कहा।
बाल विज्ञान कांग्रेस के समन्वयक अशोक कुमार ङ्क्षसह ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय सरल बनाने व स्थानीय संसाधनों पर आधारित मॉडल के निर्माण की जानकारी दी। सह समन्वयक भूदेव सेमवाल ने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय स्वच्छ हरित और स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान, तकनीक और नवाचार है। इस दौरान डा. नरेश कुमार, राजेंद्र डोभाल, विनोद पैन्यूली आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
सीनियर वर्ग
पायल, सीमा, राइंका होरावाला प्रथम, मुस्कान, शमां, राइंका तिमली द्वितीय, वेदांश, आलम, राइंका लांघा तृतीय, सिमरन, पल्लवी, राइंका बरोटीवाला चतुर्थ, मनोज, रोहित, राइंका बद्रीपुर पंचम
जूनियर वर्ग
कंवलजीत सिंह, राजू, राइंका भीमावाला प्रथम, दीपक, टीकम, राइंका बरोटीवाला द्वितीय, प्रिया, ऋतिक, राइंका लांघा तृतीय।
बाल विज्ञान कांग्रेस
कालसी: ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज हरिपुर में आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में रवीना, सकीना, राबाइंका हरिपुर प्रथम, शिवानी राणा, काजल राइंका कोरुवा द्वितीय, सुहानी, निक्की, राबाइंका हरिपुर तीसरे स्थान पर रहे।
जबकि सीनियर वर्ग में डिंपल तोमर, अमिषा खन्ना, राइंका बेसोगिलानी प्रथम, गीतांजलि, अमिता, राबाइंका हरिपुर द्वितीय व अभिषेक जोशी, सूरज तोमर, राइंका नऊखेत तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान बीईओ आरएस राणा, प्रधानाचार्य डा. सरिता भट्ट, ब्लाक समन्वयक आशीष डबराल, एसएस कुशवाहा, मुक्ता गौड़ आदि मौजूद रहे।
चकराता ब्लॉक के बाल विज्ञान मेले का आयोजन सोमवार को कैंट इंटर कालेज में किया गया। प्रतियोगिता के तहत राइंका मेहरावना से रवीना, राइंका चिल्हाड़ से मनोज व राइंका त्यूणी से दानेश का चयन जिला स्तरीय प्रतयोगिता के लिए हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।