Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड को नमामि गंगे में मिल सकती है 22 करोड़ की सौगात, NMCG भेजे गए आठ प्रस्ताव

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2020 02:44 PM (IST)

    Namami Gange नमामि गंगे परियोजना में उत्तराखंड को 22 करोड़ की जल्द सौगात मिल सकती है। इसे लेकर राज्य परियोजना प्रबंधन समूह एनएमसीजी को आठ प्रस्ताव भेजे हैं।

    उत्तराखंड को नमामि गंगे में मिल सकती है 22 करोड़ की सौगात, NMCG भेजे गए आठ प्रस्ताव

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। Namami Gange राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए चल रही नमामि गंगे परियोजना में उत्तराखंड को 22 करोड़ की जल्द सौगात मिल सकती है। इस सिलसिले में राज्य परियोजना प्रबंधन समूह (एसपीएमजी) ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को आठ प्रस्ताव भेजे हैं, जो बदरीनाथ से लेकर हरिद्वार तक गंगा और उसकी सहायक नदियों पर प्रस्तावित घाटों के निर्माण से संबंधित हैं। अपर सचिव और नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम निदेशक उदयराज सिंह ने इसकी पुष्टि की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत राज्य के टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और हरिद्वार में 192 करोड़ रुपये की लागत से 44 स्नान और मोक्ष घाट तैयार हो चुके हैं। हरिद्वार में हरकी पैड़ी और रोड़ीबेल वाला स्थित घाटों के पुनरुद्धार के लिए 34 करोड़ की स्वीकृति भी मिल चुकी है। यह जिम्मा सिंचाई विभाग को सौंपा गया है और करीब 20 फीसद कार्य भी हो चुका है। 
    पुनरुद्धार से संबंधित इन कार्यों को अगले साल कुंभ के आयोजन से पहले पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा मनेरी (भटवाड़ी- उत्तरकाशी) में 7.13 करोड़, गंगोत्री धाम में 16.02 करोड़ और बदरीनाथ धाम के निकट 10.31 करोड़ की लागत से बनने वाले घाटों के निर्माण के मद्देनजर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इस बीच अन्य स्थानों पर घाटों के निर्माण की आवश्यकता महसूस की गई। 
    अपर सचिव और नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रम निदेशक उदयराज सिंह बताते हैं कि घाट निर्माण के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को भेजे गए 22 करोड़ के आठ प्रस्तावों पर जल्द मुहर लगने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही घाटों से संबंधित कुछ अन्य प्रस्ताव भी केंद्र को भेजे जा रहे हैं।