यूपीएल का चौथा मुकाबला, नैनीताल टाइगर्स ने ऋषिकेश फाल्कन्स को छह विकेट से हराया
नैनीताल टाइगर्स और ऋषिकेश फाल्कन्स के बीच यूपीएल का चौथा मुकाबला हुआ। नैनीताल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऋषिकेश फाल्कन्स 20 ओवर में 99 रन पर सिमट गई जिसमें कप्तान सुचित जे ने 29 रन का योगदान दिया। जवाब में नैनीताल टाइगर्स ने 15.3 ओवर में केवल चार विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें भूपेन लाल ने 28 रन बनाए।

जासं, देहरादून। यूपीएल का चौथा मुकाबला नैनीताल टाईगर्स और ऋषिकेश फाल्कन्स के बीच हुआ। नैनीताल ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण किया।
ऋषिकेश 20 ओवर में 99 रन पर सिमट गई। कप्तान सुचित जे ने 29 रन बनाया। जवाब में उतरी नैनीताल ने सिर्फ 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भूपेन लाल ने 28 रन बनाए।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।