रणजी ट्रॉफी: मैच बचाने में सफल रहे नागालैंड के बल्लेबाज
रणजी ट्रॉफी में हार के मंडरा रहे खतरे के बीच नागालैंड आखिरकार मैच बचाने में कामयाब रहा। हालांकि उत्तराखंड टीम को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के लिए तीन बोनस अंक भी मिले।
देहरादून, जेएनएन। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड व नागालैंड के बीच चल रहा मैच ड्रॉ हो गया। हार के मंडरा रहे खतरे के बीच नागालैंड आखिरकार मैच बचाने में कामयाब रहा। हालांकि उत्तराखंड टीम को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के लिए तीन बोनस अंक भी मिले।
सोमवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में चल रहे मैच के चौथे दिन उत्तराखंड टीम नागालैंड की दूसरी पारी को जल्दी आउट करने के मकसद से मैदान में उतरी। लेकिन, पहली पारी में खराब प्रदर्शन करने वाली नागालैंड टीम के बल्लेबाजों ने संयम का परिचय दिया। नागालैंड ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 467 रन बनाए और मैच ड्रॉ करने में कामयाब रही। बता दें कि पहली पारी में नागालैंड की पूरी टीम को उत्तराखंड ने महज 207 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया था। इसके बाद उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर मैच को अपने पाले में ला दिया। लेकिन, इसके बाद नागालैंड ने भी मैच में वापसी करते हुए हार को टाल दिया।
हावी रही उत्तराखंड टीम
उत्तराखंड ने पहली पारी में 350 की बढ़त ली थी। इस लिहाज से उत्तराखंड के प्रदर्शन को देखते हुए टीम को बोनस के रूप में तीन अंक दिए गए हैं, जबकि नागालैंड को एक अंक मिला है। उत्तराखंड टीम का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है। मैच में उत्तराखंड, नागालैंड पर हावी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।