होटलों में रूम फुल और जाम में फंसे सैलानी... वीकेंड पर मसूरी फिर हुआ पैक, पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची
Dehradun News मसूरी में तीन दिन की छुट्टी के चलते पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी॥ जिससे किंक्रेग के पास लंबा जाम लग गया। धनोल्टी और आसपास के इलाके भी पर्यटकों से भरे रहे। होटलों में 90 प्रतिशत तक बुकिंग हो गई है। प्रशासन और पुलिस यातायात व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों में भी भीड़ आने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मसूरी में हो रहे सुहावने मौसम और तीन दिन की छुट्टियों का आनंद लेने को शुक्रवार को पहाड़ों की रानी फिर सैलानियों से पैक रही। पिछले हफ्ते भी तीन दिन की छुट्टी के कारण मसूरी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा था। हालांकि, इस बार पिछले हफ्ते की तरह भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन व पुलिस ने व्यवस्था की हुई थी, लेकिन इसके बावजूद मसूरी के प्रवेश स्थल किंक्रेग के पास पर लंबा जाम लगा रहा।
कैंपटी रोड और धनोल्टी मार्ग पर भी जाम की स्थिति बनी रही। सैलानियों की भीड़ से मसूरी के अधिसंख्य होटलों में 90 प्रतिशत तक बुकिंग रही। मसूरी के साथ ही धनोल्टी, बुरांशखंडा, काणाताल, कैम्पटी आदि क्षेत्रों के होटल और गेस्ट हाउस पर्यटकों से पैक रहे।
पिछले सप्ताहंत हुई अव्यवस्था, यातायात जाम व सैलानियों की परेशानी के दृष्टिगत इस हफ्ते जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने भीड़ प्रबंधन व यातायात जाम से निजात दिलाने को राजपुर और मसूरी थाना पुलिस को नो-पार्किंग जोन में खड़े रहने वाले वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस कारण लगातार पुलिस गश्त करती रही और नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाती रही।
छुट्टियों का संयोग बना
शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवकाश व केंद्रीय कार्यालयों में शनिवार और फिर रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण इस सप्ताहंत भी तीन दिन की छुट्टियों का संयोग बना। इस कारण गुरुवार शाम से ही मसूरी में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शुक्रवार देर शाम तक जारी रहा। पहाड़ों की रानी मसूरी हमेशा से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। यही कारण है कि इस सप्ताहंत को लेकर भी काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे।
पर्यटकों को जाम से जूझना पड़ा
भीड़ के कारण पर्यटकों को मसूरी पहुंचने के लिए कई बार जाम झेलना पड़ा। देहरादून-मसूरी मार्ग पर जाम लगता रहा। पर्यटकों की बड़ी आमद से कैम्पटी फाल, धनोल्टी, कंपनी गार्डन, भट्टाफाल, गनहिल, मसूरी झील, लालटिब्बा-चार दुकान आदि पर्यटक स्थलों समेत मालरोड तथा बाजार में खूब रौनक रही। गांधी चौक पर भी दिन भर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, धनोल्टी में भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में बदला मौसम: मेरठ में आंधी-बरसात ने मचाई तबाही, कई जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद के घर सुरक्षा बढ़ाई, रामजीलाल सुमन के आवास पर हमले के बाद आज आगरा आएंगे अखिलेश यादव
होटलों में 90 प्रतिशत कमरे रहे फुल
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम तक मसूरी के होटलों में 90 प्रतिशत तक कमरे फुल हो गए थे। जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक बनी हुई है। शनिवार और रविवार के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग है। इससे सप्ताहंत पर मसूरी में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। काबिलेगौर है कि मसूरी में लगभग 350 होटल एवं गेस्ट हाउस हैं, जिनमें लगभग 25 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा तथा कैम्पटी में भी 50 से अधिक होटल व गेस्ट-हाउस हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।