Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणित में मसूरी और विज्ञान में हरबर्टपुर बना विजेता Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 07:52 AM (IST)

    दिल्ली की राष्ट्रीय स्तरीय साइंस सोशल साइंस और गणित प्रदर्शनी मसूरी के हैप्पीवैली स्थित सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बत्तन में शुरू हुई।

    गणित में मसूरी और विज्ञान में हरबर्टपुर बना विजेता Dehradun News

    मसूरी, जेएनएन। सेंट्रल तिब्बत्तन स्कूल्स एडमिनिस्ट्रेशन (सीटीएसए) दिल्ली की राष्ट्रीय स्तरीय साइंस, सोशल साइंस और गणित प्रदर्शनी मसूरी के हैप्पीवैली स्थित सेंट्रल स्कूल फॉर तिब्बत्तन में शुरू हुई। जिसका उद्घाटन सीटीएसए दिल्ली के ज्वाइंट डायरेक्टर (एजुकेशन) एएस रावत ने किया। प्रतियोगिता में सीटीएसए से जुड़े देश भर के छह स्कूलों के 72 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के गणित और सोशल साइंस डिविजन में सीएसटी मसूरी और साइंस में सीएसटी हरबर्टपुर ओवर ऑल विजेता बने। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर एएस रावत ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। कहा कि बच्चे अपने विषयों में प्रयास करते हैं, नए विचार रखते हैं और इसी के आधार पर अपनी प्रतिभा को प्रोजेक्ट व मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं। 

    इस मौके पर सीएसटी मसूरी के प्रिसिंपल एसपी सिंह, आरएनबी इंटर कॉलेज के पिं्रसिपल अनुज तायल, कमांडर प्रकाश मल्होत्रा, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष एएस खुल्लर, सुभाष राउतो, रैक्टर टी. शिङ्क्षरग, कर्मा चुण्डक आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: यूटीएस मोबाइल एप के बताए फायदे, दिया टिकट बुकिंग प्रशिक्षण Dehradun News