यूटीएस मोबाइल एप के बताए फायदे, दिया टिकट बुकिंग प्रशिक्षण Dehradun News
यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से जनरल टिकट बुकिंग प्रशिक्षण देने के साथ ही एप के फायदे बताए गए।
देहरादून, जेएनएन। उत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से यात्रियों को यूटीएस मोबाइल एप के माध्यम से जनरल टिकट बुकिंग प्रशिक्षण देने के साथ ही एप के फायदे बताए गए।
रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एप लांच किया है। इससे टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और पांच फीसद का लाभ भी मिलेगा। इस एप के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के लिए 12 से 18 सितंबर तक देहरादून रेलवे स्टेशन पर सहायता शिविर लगाया गया है। इसमें यात्रियों को एप इंस्टॉल करने और उसके फायदे के बारे में बताया जा रहा है।
मोबाइल एप पर जनरल कोच की टिकट बुकिंग की जानकारी दी जा रही है। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक राजबीर सिंह ने लगभग 500 यात्रियों को प्रशिक्षित किया और करीब 100 यात्रियों के मोबाइल में यूटीएस एप डाउनलोड कर उन्हें पंजीकृत किया। सीएमआइ एसके अग्रवाल ने बताया कि एप के तहत यात्री रेलवे स्टेशन से 50 मी. के बाहर अपने एनड्रॉयड फोन पर पेपरलेस अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं और सीजन टिकट नवीनीकृत कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।