Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में बुजुर्ग की पत्‍थर से कूचकर की हत्‍या, एक आरोपित गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2020 10:16 PM (IST)

    मसूरी के लाइब्रेरी-हैप्पीवैली मार्ग पर जीरो प्वाइंट के समीप शिव कॉलोनी में एक बुजुर्ग की पत्थर से कुच कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    मसूरी में बुजुर्ग की पत्‍थर से कूचकर की हत्‍या, एक आरोपित गिरफ्तार

    मसूरी, जेएनएन। मसूरी के लाइब्रेरी-हैप्पीवैली मार्ग पर जीरो प्वाइंट के समीप शिव कॉलोनी में एक बुजुर्ग की पत्थर से कुच कर हत्या कर दी गयी है। एक हत्यारोपी को होमगार्ड के जवान ने दबोच, जिसका संयुक्त सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य चार आरोपी घटनास्थल से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, मृतक उदय पाल मसूरी के वैवरली कॉन्वेंट स्कूल से सेवानिवृत कर्मचारी है और अपने परिवार के साथ जीरो प्वांइट के समीप शिव कॉलोनी में रह रहा था तथा हत्यारोपी का परिवार भी शिव कॉलोनी में ही रहता है। दोनों परिवार उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं। मृतक उदय पाल के बेटे अजय ने बताया कि बीती रात उदय पाल को सुरजीत अपने घर बुला कर ले गया था। हम लोग रात को साढ़े दस बजे सो गये थे। सुबह देखा तो पिताजी घर नहीं आए तो उनको ढुंढ़ने समीप में बकरियों के लिए बने कमरे की ओर गए, जहां पर वह झाड़ि‍यों में मृत अवस्था में पड़ा थे। साथ ही सिर पत्‍थर से कुचला हुआ था। 

    अजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता उदय पाल की हत्या पप्पू, सुरजीत, सुशील, प्रेम ने ही की है।

    वहीं, सभाषद नंदलाल सोनकर ने बताया कि उनको सुबह लगभग आठ बजे उनके परिचित प्रकाश रावत ने घटना की जानकारी फोन पर दी। इस पर उन्‍होंने हैप्पीवैली पुलिस चौकी पर तैनात राहुल को घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

    वहीं, होमगार्ड के जवान सुंदर सिंह ने बताया कि वह जब घटना स्थल पर पहुंचे तो एक मकान की दूसरी मंजिल की छत से आरोपी सुरजीत ने छलांग लगाकर भागने की कोशिश की। जैसे ही वह छलांग लगाकर जमीन में गिरा तो उसने उसको दबोच लिया और हैप्पीवैली रोड पर बनी रैलिंग से उसको हाथ पैरों से बांध दिया। बाद में पुलिस के आने पर उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में युवती को गंगनहर में धक्का देने वाला प्रेमी गिरफ्तार Haridwar News

    उधर, कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि घटना में उदय पाल की मौत हो गयी है। जिसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: सुपारी किलर से दोस्ती के कारण हत्या के वक्त था घटनास्थल पर, पुलिस ने भेजा जेल