Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका के जरिए युवक को बुलवाया, फिर बेरहमी से उतारा मौत के घाट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2019 05:10 PM (IST)

    बागेश्वर में एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गर्इ। पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    प्रेमिका के जरिए युवक को बुलवाया, फिर बेरहमी से उतारा मौत के घाट

    बागेश्वर, जेएनएन। प्रेम-प्रसंग के चलते पहले तो एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गर्इ। पुलिस ने दो दिन बाद गांव से करीब 14 किमी दूर गड्ढ़े से शव बरामद कर लिया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपकोट तहसील के कर्मी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कर्मी के लोरा तोक निवासी खिलाफ सिंह (24 वर्ष) पुत्र भवान सिंह की हत्या कर दी गई। आरोपित चंदन सिंह पुत्र राम सिंह, हरवीर सिंह उर्फ हरिओम पुत्र राम सिंह, ललित सिंह पुत्र बलवंत सिंह ने मृतक खिलाफ सिंह ने युवक की प्रेमिका को डरा धमकाकर उसे बुलवाया और फिर प्रेमिका को घर भेज दिया। इसके बाद युवक का पहले गला घोंटा गया और फिर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा तो चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी। 

    शव को गांव से करीब 14 किमी दूर चौड़ा गांव के खलिधार के समीप जमीन में दफना दिया गया। घटना को 24 मार्च की रात में अंजाम दिया गया। मृतक के भाई तारा सिंह ने उसकी खोजबीन की और पुलिस को सूचना दी। एसआइ खुशवंत सिंह बीते सोमवार को दलबल के साथ गांव पहुंचे और आरोपितों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितों की निशानदेही पर शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

    पुलिस के अनुसार हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या समेत साक्ष्य छुपाने की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों को अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: डोईवाला में वृद्ध की गला रेतकर की हत्‍या, हत्‍यारे सीसीटीवी भी ले गए साथ

    यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने मां को चाकू से गोदकर मार डाला, आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: हत्या के दो माह बाद आसन झील में मिला मोती का शव