महिला अंडर 19 वनडे लीग में जीत के साथ दिल्ली और मुंबई सेमीफाइनल में
महिला अंडर-19 वन-डे लीग व नॉकआउट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल जीतकर दिल्ली और मुंबई ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
देहरादून, जेएनएन। महिला अंडर-19 वन-डे लीग व नॉकआउट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिल्ली ने गोवा को चार विकेट से और मुंबई ने पंजाब को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में दिल्ली और गोवा के बीच महिला अंडर-19 वन-डे लीग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ। गोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गोवा की शुरुआत कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज सिंधिया नाइक व दिव्या बिना खाता खोले लौट गई।
इसके बाद टीम ने अपना नियंत्रण खो दिया। तेजस्वनी की 23 व दीक्षा की 14 रनों की पारी से टीम ने 31.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 73 रन बनाए। दिल्ली के लिए सिमरन दिल बहादुर ने तीन, मधु व आयुषी ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 25.3 ओवर में छह विकेट खोकर मुकाबला हासिल कर लिया। टीम के लिए सिमरन दिल बहादुर ने सर्वाधिक 22, मानसी शर्मा ने 15 व आयुषी सोनी ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया। गोवा के लिए तेजस्वनी ने चार विकेट चटकाए।
वहीं, तनुष क्रिकेट एकेडमी में दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी पंजाब ने अमनजोत कौर की अर्द्धशतकीय 58, कनिका आहुजा की 40 व शबनम ठाकुर की 18 रनों की पारी के बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। मुंबई के लिए सयाली व जेआर पंवार ने तीन-तीन और प्रियंका ने दो विकेट चटकाए।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को सलामी बल्लेबाज आचल 30 व एसके राउत 10 ने सधी शुरुआत दिलाई। इसके बाद शाहीन व सयाली की पारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। मुंबई ने 49.1 ओवर में पांच विकेट से मुकाबला जीता। शाहीन ने नाबाद 66 व सयाली ने 25 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए कनिका आहुजा ने तीन व अमनजोत कौर ने दो विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।