मृत्युंजय मिश्रा के विदेश दौरों का खंगाला जा रहा है रिकार्ड
विजिलेंस अब मृत्युंजय मिश्रा के विदेश दौरों का रिकार्ड खंगाल रही है। विजिलेंस को पता चला है कि उसने नेपाल समेत कई देशों की यात्राएं की हैं।
देहरादून, जेएनएन। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा का मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। विजिलेंस अब उसके विदेश दौरों का रिकार्ड खंगाल रही है। विजिलेंस को पता चला है कि उसने नेपाल समेत कई देशों की यात्राएं की हैं। विजिलेंस ने पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर यात्राओं के बारे में ब्योरा मांगा है।
बता दें, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव डा. मृत्युंजय मिश्रा को सतर्कता विभाग ने तीन दिसंबर को उनके मोहिनी रोड स्थित आवास से गिरफ्तार कर अगले दिन विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश कर दिया था। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार, सुद्धोवाला भेज दिया गया था, तभी से वह जेल में है। विजिलेंस यह पता करने की कोशिश में है कि मृत्युंजय की विदेश यात्राओं का उद्देश्य पता किया जा रहा है। वहीं नूतन रावत और शिल्पा को गुरुवार को विजिलेंस मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यहां दोनों से कई दस्तावेजों को भी साथ ले आने को कहा गया था। विजिलेंस इन दस्तावेजों का मिलान कराने के साथ उससे जुड़े सवालों के जवाब भी मांगेगी।
रामसिंह मीणा (निदेशक, विजिलेंस) का कहना है कि मृत्युंजय मिश्रा के बारे में पता चला है कि पद पर रहते हुए नेपाल सहित कई देशों की यात्राएं की हैं। इन यात्राओं का उद्देश्य क्या था, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।