मृत्युंजय मिश्रा के भार्इ संजय और धनंजय से भी पूछताछ करेगी विजिलेंस
अब विजिलेंस की टीम मृत्युंजय मिश्रा के दोनों भाइयों संजय और धनंजय से भी पूछताछ करेगी।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा के भाई संजय और धनंजय से भी सतर्कता विभाग की टीम पूछताछ करेगी। इनके साथ मृत्युंजय की कई संयुक्त प्रॉपर्टी हैं। यह प्रॉपर्टी कितनी कीमत की खरीदी गईं और किसका कितना शेयर रहा, इसकी बारीकी से जांच होगी। वहीं, सतर्कता ने आयुर्वेद विवि के कर्मचारियों से पूछताछ के लिए सूची बनानी शुरू कर दी है।
आयुर्वेद विवि में करीब एक करोड़ के भ्रष्टाचार में गिरफ्तार हुए मृत्युंजय मिश्रा पिछले 20 दिनों से सुद्धोवाला जेल में बंद हैं। मिश्रा की कोर्ट में दो जनवरी को पेशी है। ऐसे में सतर्कता मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पड़ताल में जुटी है। मिश्रा के साथ उनकी पत्नी श्वेता, विवि को कंप्यूटर उपकरण समेत इलेट्रॉनिक्स उपकरण की आपूर्ति करने वाली अमेजन ऑटोमेशन कंपनी की शिल्पा त्यागी, क्रिएटिव वर्ल्ड सोलेशन की नूतन रावत और ड्राइवर अवतार सिंह से पूछताछ चल रही है।
इसके अलावा आरोपितों की प्रॉपर्टी, बैंक एकाउंट की जांच भी की जा रही है। इसी कड़ी में सतर्कता ने मृत्युंजय मिश्रा के भाई संजय और धनंजय से भी पूछताछ की तैयारी कर ली है। सतर्कता निदेशक राम सिंह मीना ने बताया कि संजय और धनंजय के साथ मृत्युंजय की कई प्रॉपर्टी हैं। इन प्रॉपर्टी पर किसने कितना शेयर लगाया है, जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विवि के कर्मचारियों की सूची भी तैयार कर ली है।
इस सूची के आधार पर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। उधर, विजिलेंस ने श्वेता से भी पूछताछ की तैयारी कर ली है। हालांकि श्वेता की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। वहीं, 27 दिसंबर को शिल्पा और नूतन को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।