Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता के व्यापारी से ठगे 1.60 लाख रुपये, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2020 09:08 AM (IST)

    चकराता के एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर तीन आरोपितों ने एक लाख साठ हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    चकराता के व्यापारी से ठगे 1.60 लाख रुपये, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

    विकासनगर (देहरादून), जेएनएन। चकराता के एक व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कर तीन आरोपितों ने एक लाख साठ हजार रुपये ठग लिए। स्क्रैप खरीदने के नाम पर की गई ठगी के बाद तीनों आरोपित फरार हो लिए। व्यापारी ने मामले में चकराता थाने की पुलिस को तहरीर देकर तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सदर बाजार चकराता के दुकानदार केशर सिंह चौहान ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 15 दिन पहले उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया, जो अपने को कबाड़ी बता रहा था। उसने अपना नाम जुबेर निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर बताया। जुबेर ने कहा कि वह पुराना स्क्रैप खरीदता है। 

    अपना मोबाइल नंबर नोट कराया और वहां से चला गया। इसके तीन दिन बाद दो युवक आए इनमें एक ने खुद का नाम रोहित शर्मा निवासी गाजियाबाद बतया। उसने खुद को सोलर प्लांट में सर्विस करने वाला बताया और दुकानदार केशर सिंह से कहा कि उसके पास पुराना स्क्रैप है और दो तीन सैंपल उसकी दुकान पर छोड़कर चला गया। इस स्क्रैप को वह सीपीयू लेंस कह रहा था। उसने कहा कि यदि कोई खरीददार होगा तो वह मुझे सूचना दे। 

    इस पर दुकानदार ने जुबेर निवासी विकासनगर को सूचना दी तो जुबेर ने स्क्रैप खरीदकर दुकान पर रख लेने को कहा। केशर सिंह ने एक अन्य व्यक्ति के साथ आए रोहित शर्मा से अगले दिन 28 पीस स्क्रैप 3360 रुपये में खरीद लिए। अगले दिन जुबेर यह स्क्रैप उससे 4590 रुपये में खरीदकर चला गया। सात सितंबर को रोहित का फोन आया कि उसके पास काफी स्क्रैप है, आप इन्हें भी खरीद लो। इस बात की जानकारी जुबेर को केशर सिंह ने दी और विश्वास करके 1500 सीपीयू लेंस स्क्रैप खरीद कर दुकान में रख लिए। 

    यह भी पढ़ें: कार लोन के नाम पर 31 लाख हड़पे, तीन गिरफ्तार; गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई

    इसके एवज में उन्होंने रोहित शर्मा को एक लाख साठ हजार रुपये नगद दे दिए। अगले दिन दुकानदार केशर सिंह जुबेर का इंतजार करता रहा, लेकिन वह माल खरीदने नहीं आया। जब उसने जुबेर व रोहित को फोन मिलाया तो दोनों का फोन बंद आया। खरीदे गए 1500 सीपीयू लेंस को जब उन्होंने एक दूसरे कबाड़ के कारोबारी को दिखाए तो उसने उसे बेकार बताया। खरीदे गए सीपीयू लेंस की कोई कीमत नहीं होने पर केशर सिंह को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष चकराता अनूप नयाल के अनुसार तहरीर के आधार पर जुबेर, रोहित शर्मा व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Siddcul Scam: 22 तक नहीं दिए घोटाले के दस्तावेज, तो दर्ज होगा मुकदमा; जानिए पूरा मामला