Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड : जंगल की आग की रोकथाम को 5.75 करोड़ की राशि

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 07:05 AM (IST)

    71.05 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में जंगलों की आग की रोकथाम के लिए वन महकमे ने 5.75 करोड़ रुपये की धनराशि वन प्रभागों को जारी की है। इससे पहले सभी वन प्रभागों को 25.97 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।

    Hero Image
    जंगलों की आग की रोकथाम को वन महकमे ने 5.75 करोड़ रुपये की धनराशि वन प्रभागों को जारी की है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। 71.05 फीसद वन भूभाग वाले उत्तराखंड में जंगलों की आग की रोकथाम के लिए वन महकमे ने 5.75 करोड़ रुपये की धनराशि वन प्रभागों को जारी की है। इससे पहले सभी वन प्रभागों को 25.97 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। प्रदेश में सर्दियों में जंगलों के लगातार धधकने से वन महकमे की पेशानी पर बल पड़े हुए हैं। आग से अब तक करीब चार सौ हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंच चुका हे। ऐसे में चिंता बढ़ गई है कि सर्दियों में ये हाल है तो गर्मियों में क्या होगा। वैसे भी 15 फरवरी से मानसून के आने तक जंगलों में आग सबसे अधिक धधकती है और इसे सर्वाधिक संवेदनशील वक्त भी माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सबको देखते हुए आग पर नियंत्रण के लिए महकमे ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में चालू वित्तीय वर्ष में जंगल की आग की रोकथाम के मद्देनजर 32.01 करोड़ के बजट का प्रविधान किया गया। इसमें से 25.97 करोड़ रुपये की राशि पूर्व में सभी वन प्रभागों को निर्गत कर दी गई थी।

    वन विभाग के मुखिया एवं प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी के मुताबिक पूर्व में जारी धनराशि में से 14.34 करोड़ का उपयोग भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आग की रोकथाम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसे देखते हुए अब प्रविधानित बजट की अंतिम किस्त भी सभी वन प्रभागों को जारी की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर शासन से अतिरिक्त बजट की मांग की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-फायर सीजन को लेकर तैया‍री शुरू, रेंज अफसरों के इन नंबरों पर कॉल कर दें आग लगने की सूचना

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें