डीएवी पीजी कॉलेज में दाखिले को 11 हजार से अधिक ने किया आवेदन
डीएवी कॉलेज में इस बार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले को 11252 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। बीए बीएससी और बीकॉम की निर्धारित 3815 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।
देहरादून, जेएनएन। डीएवी कॉलेज में इस बार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले को 11,252 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। बीए, बीएससी और बीकॉम की निर्धारित 3,815 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। शिक्षक ऑनलाइन मेरिट लिस्ट तैयार करने में जुटे हैं। 10 सितंबर तक पहली कटऑफ जारी होने की संभावना है। वहीं, कॉलेज के सभी कार्य कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हो रहे हैं। अभी तक डीएवी कॉलेज के दो शिक्षक कोरोना संक्रमित आ चुके हैं, जिससे अन्य शिक्षक परिसर में नियमित आने को लेकर आशंकित हैं।
सोमवार को प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें नए दाखिले व 19 सितंबर से स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर चर्चा की गई। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा करना तो यूजीसी व केंद्र सरकार के नियमों में शामिल है। सभी कॉलेजों और विवि को इसका पालन करना जरूरी है। लेकिन, स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्रों को कॉलेज परिसर बुलाने का जोखिम उठाने को शिक्षक तैयार नहीं हैं।
कॉलेज प्रशासन को इस बात की चिंता भी है कि कटऑफ में स्थान बनाने वाले किसी छात्र ने यदि ऑनलाइन व्यवस्था में अपने प्रमाण पत्र फर्जी दिखा दिए तो आगे परेशानी कॉलेज प्रशासन को होगी। इस प्रकार के मामले डीएवी कॉलेज में पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसपर कॉलेज ने मुकदमा तक दर्ज करवाया है। दाखिला प्रक्रिया को लेकर अगली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षक कोरोना पॉजिटिव
श्रीगुरु राम राय पीजी कॉलेज में एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके चलते कॉलेज को मंगलवार से तीन दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। कॉलेज में यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक शिक्षिका में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने कहा कि मंगलवार को कॉलेज सैनिटाइज कराया जाएगा। कॉलेज में कटऑफ के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया चल रही है।
परीक्षाओं की तैयारी शुरू
प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि 19 सितंबर से 12 अक्टूबर तक स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तैयारी भी की जा रही हैं। बताया कि इस बार परीक्षा कक्ष की संख्या बढ़ाई जा रही है। परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
परीक्षा शुल्क वापस न मिलने पर फूंका पुतला
बीए, बीकॉम व बीएससी प्रथम सेमेस्टर 2019 का परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेशों के बावजूद वापस न मिलने पर एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ ने रोष जताया है। साथ ही, विवि का पुतला दहन करते हुए प्राचार्य के माध्यम से हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक साल बीतने के बाद भी उन्हें परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया गया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार उनके समक्ष यह मामला आया है।
एसएफआइ ने की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) की राज्य कमेटी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी तरह की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। जिलाधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेजे ज्ञापन में एसएफआइ के जिला अध्यक्ष नितिन मलेठा व महासचिव हिमांशु चौहान ने तर्क दिया कि राज्य कोरोना संक्रमण के गंभीर दौर से गुजर रहा है। साथ ही बारिश व भूस्खलन के कारण राज्य के कुछ मार्ग अवरुद्ध हैं। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप राज्य की परिवहन व्यवस्था बहुत महंगी है। इसके साथ ही आवागमन व ठहरने आदि की भी भारी समस्या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।