Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Elections: परीक्षा ले सकता है मौसम, यहां देखें... आपके क्षेत्र में कब होगा मतदान?

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:58 PM (IST)

    उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में पंचायत चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्षाकाल को देखते हुए जिलाधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। उम्मीदवारों के शपथ पत्र वेबसाइट पर सार्वजनिक होंगे जिसमें संपत्ति और आपराधिक इतिहास का ब्योरा होगा। चुनाव में खर्च पर निगरानी के लिए टीमें गठित की गई हैं। प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा।

    Hero Image
    वर्षाकाल को देखते हुए जिलाधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के आयोग ने दिए निर्देश

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी होने के साथ ही अब चुनाव को लेकर बना असमंजस भी दूर हो गया है। इसके साथ ही मानसून की फुहारों के बीच पंचायतों में चुनावी हलचल फिर से तेज हो गई है। दावेदारों ने भाग्यविधाता मतदाताओं की चौखट पर दस्तक देनी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परिदृश्य के बीच पंचायत चुनाव में मौसम तंत्र के साथ ही प्रत्याशियों की परीक्षा भी लेगा। यद्यपि, वर्षाकाल काे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निबटने के दृष्टिगत कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही चुनाव की प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारियों को सुविधाजनक स्थलों का चयन करने की छूट भी दी है।

    राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार इस बार क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पदों के उम्मीदवारों के शपथ पत्र संबंधित जिलों की वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाएंगे। इन शपथ पत्रों के माध्यम से उम्मीदवार अपनी संपत्ति के साथ ही आपराधिक इतिहास का ब्योरा भी देंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च पर निगरानी के लिए सभी जिलों में प्रभारी अधिकारी-व्यय नियुक्त किए गए हैं।

    चुनाव के दौरान शराब, मादक पदार्थ, नकदी व अन्य प्रकार के प्रलोभन को रोकने के लिए जिला स्तर पर तीन टीमें गठित की जाएंगी। ये टीमें जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की होंगी। साथ ही तीनों विभाग एक-एक नोडल अधिकारी भी नामित करेंगे।

    पंचायत चुनाव : किन विकासखंडों में कब मतदान

    प्रथम चरण-24 जुलाई

    ताकुला, धौला देवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछानी, लमगड़ा व चौखुटिया (अल्मोड़ा), खटीमा, सितारगंज, गदरपुर व बाजपुर (ऊधम सिंह नगर), लोहाघाट व पाटी (चंपावत), धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी व कनालीछीना (पिथौरागढ़), बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ व धारी (नैनीताल), बागेश्वर, गरुड़ व कपकोट (बागेश्वर), मोरी, पुरोला, व नौगांव (उत्तरकाशी), देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ व नारायणबगड़ (चमोली), जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार व भिलंगना (टिहरी), चकराता, कालसी व विकासनगर (देहरादून), खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर व पोखड़ा (पौड़ी), ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)।

    द्वितीय चरण-28 जुलाई

    सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग व द्वाराहाट (अल्मोड़ा), रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर (ऊधम सिंह नगर), चंपावत व बाराकोट (चंपावत), विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग (नैनीताल), डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी (उत्तरकाशी), पोखरी, दशौली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण (चमोली), कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा (टिहरी), डोईवाला, रायपुर व सहसपुर (देहरादून), यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल (पौड़ी)।