रायवाला में स्पीड ब्रेकर पर बाइक रपटने से साधु की मौत
रायवाला के हरिपुर कलां में सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने से एक युवा साधु की मौत हो गई।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: रायवाला के हरिपुर कलां में सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने से एक युवा साधु की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक स्वामी कृष्णा (31 वर्ष) हरिपुर कलां के एक आश्रम में रहते थे। सुबह वह अपनी बाइक पर आश्रम की ओर जा रहे थे, तभी गली नंबर तीन में सड़क पर बने एक स्पीड ब्रेकर पर उनकी अनियंत्रित होकर रपट गई।
हादसे में घायल साधु को स्थानीय लोगों ने 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: टाटा सूमो वाहन पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, दो लोग घायल
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा हाईवे पर भूस्खलन, बाइक सवार जीजा-साले जिंदा दफन
यह भी पढ़ें: बारिश से मकान की छत गिरी, एक बालिका की दबने से मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।