Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटद्वार में पेंटिंग दिखाने के बहाने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2019 01:28 PM (IST)

    कोटद्वार क्षेत्र में पेंटिंग दिखाने के बहाने से एक नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    कोटद्वार में पेंटिंग दिखाने के बहाने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़

    कोटद्वार, जेएनएन। कोटद्वार क्षेत्र में पेंटिंग दिखाने के बहाने से एक नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    कोटद्वार के एक स्कूल मे कक्षा नवीं में अध्ययनरत छात्रा मंगलवार सुबह स्कूल जा रही थी। आरोप है कि एक दूकानदार ने उसे पेंटिंग दिखाने के बहाने से रोक लिया और अंदर कमरे मे ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। किसी तरह से आरोपित से छूटकर भागी छात्रा ने स्कूल पहुंचकर अपने शिक्षक को आपबीती बताई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल की ओर से परिजनों को सूचना देने पर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को घटना के बाबत जानकारी दी गयी और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली मे डेरा डाल दिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया छात्रा के ताऊ की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जएगा।

    यह भी पढ़ें: गुजिया खिलाने के बहाने पांच साल के बच्चे से कुकर्म, आरोपित गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: रैकेट चलाने की आरोपित सरगना का पति हुआ गिरफ्तार