रैकेट चलाने की आरोपित सरगना का पति हुआ गिरफ्तार
ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाने की आरोपित सरगना साधना के कथित पति राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ऋषिकेश, जेएनएन। मुनिकीरेती क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाने की आरोपित सरगना साधना के कथित पति राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद रैकेट चलाने वाली सरगना का कथित पति राशिद उर्फ राहुल पुत्र रमजानी हनुमान चौक, थाना कोतवाली नगर ,मुजफ्फरनगर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राम झूला पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गुरुवार की सुबह आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा। विदित हो सोमवार की देर रात को मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तपोवन के होटल शिवांता में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।