Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैकेट चलाने की आरोपित सरगना का पति हुआ गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 22 Mar 2019 09:42 AM (IST)

    ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाने की आरोपित सरगना साधना के कथित पति राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    रैकेट चलाने की आरोपित सरगना का पति हुआ गिरफ्तार

    ऋषिकेश, जेएनएन। मुनिकीरेती क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाने की आरोपित सरगना साधना के कथित पति राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

    मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने  बताया कि सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद रैकेट चलाने वाली सरगना का कथित पति राशिद उर्फ राहुल पुत्र रमजानी हनुमान चौक, थाना कोतवाली नगर ,मुजफ्फरनगर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राम झूला पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।   गुरुवार की सुबह आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा। विदित हो सोमवार की देर रात  को मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तपोवन के होटल शिवांता में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 6 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने होटल में छापा मारकर तीन पुरुष और छह महिलाओं को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया मुकदमा दर्ज