Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल में जलवे दिखाने को दून में प्रैक्टिस करेंगे क्रिकेटर मोहम्मद शमी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 24 Mar 2018 10:51 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का कहना है कि वो अब अपना हक पाने के लिए कानूनी लड़ार्इ लड़ेंंगे। साथ अपनी बेटी को पाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ने को भी तैयार हैं।

    Hero Image
    आइपीएल में जलवे दिखाने को दून में प्रैक्टिस करेंगे क्रिकेटर मोहम्मद शमी

    देहरादून, [जेएनएन]: पत्नी हसीन जहां से विवादों के बीच टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी सुकून की तलाश में दून पहुंचे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अनुबंध बहाल होने के बाद राहत महसूस कर रहे शमी ने कहा 'अल्लाह का शुक्र है। अब मैं अपना ध्यान आइपीएल की तैयारियों पर फोकस कर रहा हूं। इसीलिए यहां आया हूं। यहां कुछ दिन सुकून से बिताऊंगा।'  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की शाम देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में शमी ने जमकर पसीना बहाया और करीब एक घंटे गेंदबाजी का अभ्यास किया। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन मेरे लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। मुझ पर मैच फिक्सिंग, अवैध संबंध जैसे संगीन आरोप लगाए गए। कहा, अब पता चला कि दुनिया में इतनी गंदी मानसिकता के लोग भी होते हैं।

    कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसे आरोप लगेंगे, लेकिन इसके पीछे भी जरूर कोई बड़ी साजिश है। शमी ने कहा कि मेरा कॅरियर तो दांव पर लगा ही, परिवार को भी बदनामी झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ से अनुबंध बहाल होने से साफ हो गया है कि मुझ पर लगे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। हसीन से समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है, अब मुझे अपनी बेटी का भविष्य देखना है। इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने जा रहा हूं। 

    दून के माहौल को घर जैसा बताते हुए शमी ने कहा कि जब तक दिल्ली डेयरडेविल्स का कोई प्रैक्टिस शेड्यूल नहीं बनता, तब तक यहीं रहकर प्रैक्टिस करूंगा।

    यह भी पढ़ें: ओएनजीसी के दक्षिण सेक्टर ने किया जीत से आगाज

    यह भी पढ़ें: वरदान कप 2018 का हुआ भव्य शुभारंभ

    यह भी पढ़ें: कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के चार खिलाड़ी ओलंपिक में दिखाएंगे दम